जांजगीर-चांपाः जिले के पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी के बाइक की चोरी का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने जांच की और चोरी के आरोप में एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की बाइक को भी जब्त किया गया है.
पुलिस SDOP जितेंद्र चंद्रकार ने बताया कि 23 नवंबर को पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी गंगाधर कर्ष ने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और मुखबिरों की मदद से इस केस को सुलझाया.
पुलिस आरक्षक पर चोरी का आरोप
SDOP चंद्राकर ने बताया कि पुलिस परिसर से बाइक चोरी होने वाले दिन से ही पुलिस लाइन में रहने वाले एक अन्य आरक्षक राकेश रात्रे अपसेट था. साथ ही उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध होने की वजह से उस पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस टीम ने आरोपी आरक्षक के गांव जाकर जांच की. जिस पर आरक्षक के पास से बाइक बरामद किया गया. आरोपी पुलिस आरक्षक और उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.