ETV Bharat / state

Pamgarh Congress Candidate : क्या पामगढ़ में टूटेगा बसपा का तिलिस्म, कांग्रेस से शेषराज हरबंश ने किया जीत का दावा

Pamgarh Congress Candidate पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिया है. शेषराज हरबंश पहले भी इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं.लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली.इस बार शेषराज का दावा है कि वो प्रदेश सरकार के कामकाज के बूते सीट जरुर जीतेंगी. Congress Candidate Sheshraj Harbansh

Pamgarh Congress Candidate
कांग्रेस से शेषराज हरबंश ने किया जीत का दावा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:21 PM IST

'सरकार का काम देखकर जनता देगी आशीर्वाद'

जांजगीर-चांपा : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिया है. ये सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से 53 लोगों ने दावेदारी की थी.लेकिन पार्टी एक बार फिर शेषराज हरंबश पर भरोसा जताया है.इससे पहले शेषराज हरबंश साल 2013 में पामगढ़ विधानसभा से ही चुनाव लड़ चुकी हैं.

पामगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा : टिकट फाइनल होते ही शेषराज हरबंश ने मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. शेषराज ने पामगढ़ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया.साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा से सीट छीनकर कांग्रेस की जीता का दावा किया. इस दौरान जब शेषराज से कांग्रेस में दूसरे दावेदारों के नाराजगी को लेकर बात पूछी गई तो शेषराज ने भरोसे के सम्मेलन का जिक्र किया.जिसमें ये संकल्प दिलाया गया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.

कौन हैं शेषराज हरबंश ? : शेषराज हरवंश वर्तमान में रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य और अनुसूचित जाति महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं. इन्होंने 2008 में राजनीति में प्रवेश की और महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के पद में सेवा दे चुकी हैं.

क्या था साल 2018 का चुनावी परिणाम : पामगढ़ विधानसभा चुनाव में साल 2018 में बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने जीत दर्ज की थी.पिछले चुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के साथ कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी को पिछले चुनाव में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

साल 2018 के नतीजे

बसपा- इंदु बंजारे - 50 हजार 129

कांग्रेस-गोरे लाल बर्मन- 47 हजार 64

बीजेपी-अम्बेश जांगड़े - 32हजार 676

जीत का अंतर- 3061 मत

2013 में कांग्रेस ने बनाया था प्रत्याशी : शेषराज हरबंश की बात करें तो कांग्रेस के लिए वो नया चेहरा नहीं हैं.साल 2013 में भी पार्टी ने शेषराज को टिकट दिया था. उस समय भी बीजेपी से अंबेश जांगड़े और बसपा से दूजराम बौद्ध मैदान में थे.2013 में अंबेश जांगड़े ने बसपा प्रत्याशी को हराकर सीट अपने कब्जे में की थी.

2013 के नतीजे

बीजेपी-अम्बेश जांगड़े- 45342

बसपा -दूज राम बौद्ध - 37217

कांग्रेस - शेषराज हरबंश -35457

जीत का अंतर- 8025 मत

Second List Of Congress Candidates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 उम्मीदवारों की घोषणा, 17 नए चेहरों और दस महिलाओं को दिया टिकट
Brijmohan Agarwal Attack On Congress: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ''कांग्रेस ने रामसुंदर दास को टिकट देकर धार्मिक व्यक्ति के साथ किया अन्याय''
Chhattisgarh Bhatgaon Election 2023 :भटगांव में कांग्रेस के लिए जीताउ कैंडिडेट बने पारसनाथ, तीसरी बार मिला विधानसभा का टिकट

पामगढ़ विधानसभा पहले सामान्य सीट थी. जहां 2003 में कांग्रेस के महंत राम सुन्दर दास भी प्रत्याशी थे. जिन्होंने बीजेपी के शकुंतला सिंह के साथ बसपा के लगातार 3 बार रहे विधायक दाऊ राम रत्नाकर को हराया था.

'सरकार का काम देखकर जनता देगी आशीर्वाद'

जांजगीर-चांपा : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिया है. ये सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से 53 लोगों ने दावेदारी की थी.लेकिन पार्टी एक बार फिर शेषराज हरंबश पर भरोसा जताया है.इससे पहले शेषराज हरबंश साल 2013 में पामगढ़ विधानसभा से ही चुनाव लड़ चुकी हैं.

पामगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा : टिकट फाइनल होते ही शेषराज हरबंश ने मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. शेषराज ने पामगढ़ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया.साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा से सीट छीनकर कांग्रेस की जीता का दावा किया. इस दौरान जब शेषराज से कांग्रेस में दूसरे दावेदारों के नाराजगी को लेकर बात पूछी गई तो शेषराज ने भरोसे के सम्मेलन का जिक्र किया.जिसमें ये संकल्प दिलाया गया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.

कौन हैं शेषराज हरबंश ? : शेषराज हरवंश वर्तमान में रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य और अनुसूचित जाति महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं. इन्होंने 2008 में राजनीति में प्रवेश की और महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के पद में सेवा दे चुकी हैं.

क्या था साल 2018 का चुनावी परिणाम : पामगढ़ विधानसभा चुनाव में साल 2018 में बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे ने जीत दर्ज की थी.पिछले चुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के साथ कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस प्रत्याशी को पिछले चुनाव में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

साल 2018 के नतीजे

बसपा- इंदु बंजारे - 50 हजार 129

कांग्रेस-गोरे लाल बर्मन- 47 हजार 64

बीजेपी-अम्बेश जांगड़े - 32हजार 676

जीत का अंतर- 3061 मत

2013 में कांग्रेस ने बनाया था प्रत्याशी : शेषराज हरबंश की बात करें तो कांग्रेस के लिए वो नया चेहरा नहीं हैं.साल 2013 में भी पार्टी ने शेषराज को टिकट दिया था. उस समय भी बीजेपी से अंबेश जांगड़े और बसपा से दूजराम बौद्ध मैदान में थे.2013 में अंबेश जांगड़े ने बसपा प्रत्याशी को हराकर सीट अपने कब्जे में की थी.

2013 के नतीजे

बीजेपी-अम्बेश जांगड़े- 45342

बसपा -दूज राम बौद्ध - 37217

कांग्रेस - शेषराज हरबंश -35457

जीत का अंतर- 8025 मत

Second List Of Congress Candidates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 उम्मीदवारों की घोषणा, 17 नए चेहरों और दस महिलाओं को दिया टिकट
Brijmohan Agarwal Attack On Congress: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ''कांग्रेस ने रामसुंदर दास को टिकट देकर धार्मिक व्यक्ति के साथ किया अन्याय''
Chhattisgarh Bhatgaon Election 2023 :भटगांव में कांग्रेस के लिए जीताउ कैंडिडेट बने पारसनाथ, तीसरी बार मिला विधानसभा का टिकट

पामगढ़ विधानसभा पहले सामान्य सीट थी. जहां 2003 में कांग्रेस के महंत राम सुन्दर दास भी प्रत्याशी थे. जिन्होंने बीजेपी के शकुंतला सिंह के साथ बसपा के लगातार 3 बार रहे विधायक दाऊ राम रत्नाकर को हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.