जांजगीर: जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसो गांव में धान से भरे ट्रैक्टर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे ट्रैक्टर पर लोड पूरे धान को अपनी चपेट में ले लिया.
बिजली तार की चपेट में आया ट्रैक्टर
दरअसल भैसो गांव का किसान अपने खेतों से धान की कटाई कर उसे ट्रैक्टर पर लोड कर कोठर ले जा रहा था, इसी दौरान धान ऊपर से गुजर रहे 11 केवी के बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे पूरे धान में आग लग गई.
बस्तर: 4 हजार किसान नहीं बेच पाएंगे धान, पंजीयन का नियम बनी वजह
फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग
आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को अलग किया. इसके तुरंत बात डायल 112 को इसकी सूचना दी गई. 112 की टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बिजली विभाग से संपर्क कर सप्लाई बंद करवाई. जिसके बाद पानी का छिड़काव कर आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक ट्रैक्टर पर लोड ज्यादातर धान पूरी तरह से जल गया. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.