जांजगीर चांपाः मौसम के बदलते मिजाज से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जांजगीर-चांपा जिला में कल शाम को आंधी के साथ हुई तेज बारिश से धान खरीदी केंद्रों में अफरा-तफरी मच गई है.
इसका बड़ा असर बम्हनीडीह ब्लाक के सिलादेही धान खरीदी केंद्र (Siladehi Paddy Purchase Center) पर देखने को मिला. जहां बड़ी मात्रा में धान भीग गया. जांजगीर जिला प्रशासन ने 239 धान खरीदी केंद्रों पर धान ढकने के निर्देश दिए थे. लेकिन जिला प्रशासन का यह निर्देश धरा का धरा रह गया.
कर्मचारी फोड़ रहे मौसम पर जिम्मेवारी का ठीकरा
कर्मचारी अपनी लापरवाही मानने के बजाय हवा और प्रकृति को ही दोषी बता रहे हैं. सिलादेही धान खरीदी केंद्र पर मंगलवार के शाम से शुरू तेज हवा और बारिश के बाद धान खरीदी परिसर में जल जमाव हो गया. किसानों से खरीदी गई धान पूरी तरह भीग गया. जिले में अब तक 4 लाख 11 हजार टन धान खरीदी की गई है. धान का उठाव नहीं होने से उसे खुले आसमान के नीचे रखा गया है.