जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है. अड़भार के प्रशिक्षणार्थी सालभर से अपने मानदेय के लिए भटक रहे हैं.
प्रशिक्षण के बाद दिया जाना था मानदेय
1 साल से नहीं मिला मानदेय
प्रशिक्षण पूरा होने के 1 साल बाद भी हितग्राहियों को अब तक मानदेय नहीं मिला है. इस समस्या को लेकर अड़भार के ग्रामीण 80 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय में कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में प्रशिक्षणार्थी श्रम पदाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि, 'मैं नया आया हूं'. जबकि उन्हें जिला मुख्यालय आए हुए करीब 7 महीने हो चुके हैं. अधिकारी ने एक हफ्ते में मानदेय भुगतान होने का आश्वासन भी दिया है.