ETV Bharat / state

मानदेय के लिए भटक रहे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही - ग्रामीण ने की मानदेय की मांग

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिए जाने के बाद दिया जाने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल पाया है, जिससे वो परेशान हैं.

No honorarium amount is being received for skill development scheme
ग्रामीणों ने की मानदेय की मांग
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:47 AM IST

जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है. अड़भार के प्रशिक्षणार्थी सालभर से अपने मानदेय के लिए भटक रहे हैं.

प्रशिक्षण के बाद दिया जाना था मानदेय

मानदेय के लिए भटक रहे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही
दरअसल, योजना में कौशल विकास के तहत ग्रामीणों को कुशल मजदूर का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी तरह जिले के अड़भार नगर पंचायत के अंतर्गत 40 लोगों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया था. 3 महीने के प्रशिक्षण के बाद इन्हें मानदेय भी दिया जाना था. हर प्रशिक्षणार्थी को 12 हजार का मानदेय दिया जाना था.
No honorarium amount is being received for skill development scheme
ग्रामीणों ने की मानदेय की मांग

1 साल से नहीं मिला मानदेय
प्रशिक्षण पूरा होने के 1 साल बाद भी हितग्राहियों को अब तक मानदेय नहीं मिला है. इस समस्या को लेकर अड़भार के ग्रामीण 80 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय में कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

No honorarium amount is being received for skill development scheme
मानदेय की मांग करते ग्रामीण

जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में प्रशिक्षणार्थी श्रम पदाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि, 'मैं नया आया हूं'. जबकि उन्हें जिला मुख्यालय आए हुए करीब 7 महीने हो चुके हैं. अधिकारी ने एक हफ्ते में मानदेय भुगतान होने का आश्वासन भी दिया है.

जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है. अड़भार के प्रशिक्षणार्थी सालभर से अपने मानदेय के लिए भटक रहे हैं.

प्रशिक्षण के बाद दिया जाना था मानदेय

मानदेय के लिए भटक रहे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही
दरअसल, योजना में कौशल विकास के तहत ग्रामीणों को कुशल मजदूर का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी तरह जिले के अड़भार नगर पंचायत के अंतर्गत 40 लोगों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया था. 3 महीने के प्रशिक्षण के बाद इन्हें मानदेय भी दिया जाना था. हर प्रशिक्षणार्थी को 12 हजार का मानदेय दिया जाना था.
No honorarium amount is being received for skill development scheme
ग्रामीणों ने की मानदेय की मांग

1 साल से नहीं मिला मानदेय
प्रशिक्षण पूरा होने के 1 साल बाद भी हितग्राहियों को अब तक मानदेय नहीं मिला है. इस समस्या को लेकर अड़भार के ग्रामीण 80 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय में कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

No honorarium amount is being received for skill development scheme
मानदेय की मांग करते ग्रामीण

जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में प्रशिक्षणार्थी श्रम पदाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि, 'मैं नया आया हूं'. जबकि उन्हें जिला मुख्यालय आए हुए करीब 7 महीने हो चुके हैं. अधिकारी ने एक हफ्ते में मानदेय भुगतान होने का आश्वासन भी दिया है.

Intro:मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को नहीं मिलता है मानदेय
अड़भार के प्रशिक्षणार्थी साल भर से लगा रहे चक्कर
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का जिले में यह है हाल
एंकर- वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की कई योजनाएं चलती है। मगर इसकी हकीकत जानना हो तो जमीन पर क्या हाल है, इसका नमूना आप मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को देख सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास के तहत ग्रामीणों को कुशल मजदूर का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी तरह जिले के अड़भार नगर पंचायत के अंतर्गत 40 लोगों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया था। 3 महीना के प्रशिक्षण उपरांत इन्हें मानदेय भी दिया जाना था। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ₹12000 का मानदेय देना है ।पिछले 1 साल से इन्हें अब तक मानदेय नहीं मिला है। इस समस्या को लेकर 80 किलोमीटर दूर अड़भार के नागरिक जिला मुख्यालय में कई बार चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन कोई भी बहाना बनाकर इन्हें वापस कर दिया जाता है । अब आप देखिए कि यहां के प्रशिक्षणार्थी श्रम पदाधिकारी केके सिंह से मिले तो श्रम पदाधिकारी का कहना था कि वह तो नए आए हैं। जबकि उन्हें जिला मुख्यालय आए 7 महीने हो चुके हैं। श्री सिंह एक हफ्ते में मानदेय भुगतान होने का आश्वासन भी दे दिया । ऐसे में सवाल यह उठता है कि 1 साल का जो भुगतान लंबित हुआ उसकी जिम्मेदारी किसकी है? इस सारे मामले में हम ने प्रशिक्षणार्थियों से बात की जबकि श्रम पदाधिकारी ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया
वाक्स पाप-Body:,,,,,Conclusion:,,,,,
Last Updated : Jan 27, 2020, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.