जांजगीर-चांपा : डभरा ब्लॉक की ठाकुरपाली ग्राम पंचायत में इस बार सरपंच चुनाव नहीं हुए. ग्राम पंचायत में दो आश्रित गांव सेमराडीह और हरदीडीह है. इस बार सरपंच पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि यहां अनुसूचित जनजाति के लोग ही नहीं हैं, जिस वजह से सरपंच पद खाली रह गया.
वर्तमान में यहां की जनसंख्या लगभग तीन हजार है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस गांव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग रहते थे, लेकिन वर्तमान में अनुसूचित जनजाति वर्ग का एक भी मतदाता गांव में नहीं है. अनुसूचित जनजाति के लोग नहीं होने की वजह से किसी ने भी सरपंच पद का फॉर्म नहीं भरा.
मतदाताओं में छाई रही मायूसी
ग्राम पंचायत ठाकुरपाली में सिर्फ पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं सरपंच पद के लिए वोट नहीं डाल पाने के कारण मतदाताओं में मायूसी छाई रही.
मतदाताओं ने शासन से मांग की है कि, 'गांव के विकास के लिए तत्काल नया आरक्षण कर सरपंच का चुनाव कराया जाए'.