जांजगीर चांपा : नई सरकार के गठन के बाद अब प्रशासनिक काम में कसावट लाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर ने काम की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर करने को कहा है. इसके लिए हर कर्मचारी को तय समय में कलेक्टोरेट आना होगा.साथ ही साथ कलेक्टोरेट में काम की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान का होना अनिवार्य किया गया है. कलेक्टर ने कर्मचारियों को प्रतिदिन 10 बजे से राष्ट्र गान कर कार्यालय का काम शुरू करने के निर्देश दिए और समय पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है,
सभी निकायों में भी राष्ट्रगान के निर्देश : जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सहित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के सभी विभागों के कार्यालय की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरु करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 10 बजे कामकाज की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई.इस दौरान सुविचार भी रखे गए. इस मौके पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
प्रशासनिक कसावट लाने की तैयारी : जिला कलेक्टोरेट के अलावा जिला पंचायत, आदिवासी विकास, कार्यालय श्रम पदाधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रेशम विभाग, सहकारी बैंक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सहित सभी कार्यालय में राष्ट्रगान गाया गया. नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने इस दौरान गरियाबंद के अनुभव को साझा किया. कलेक्टर में पूर्व में किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य और नगर विकास के लिए किए गए कार्यों को बताया . साथ ही साथ जांजगीर चांपा जिले में भी प्रशासनिक कसावट लाने के लिए पहल करने का भरोसा दिलाया.