ETV Bharat / state

पति से विवाद के बाद मां ने ली दो बेटों की जान, रात भर शव के पास बैठी रही - murder news janjgir champa

जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी.

mother killed her two children in janjgir champa
महिला ने दो बेटों को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 5:24 PM IST

अकलतरा/जांजगीर-चांपा : जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला खुद भी खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन वारदात के बाद वो हिम्मत नहीं जुटा पाई.

पति से विवाद के बाद मां ने ली दो बेटों की जान

दरअसल, बिरगहनी गांव के बलिराम राम यादव की शादी जांजगीर-नैला की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन पति के बेरोजगार होने के चलते दंपति में विवाद होने लगे.

पत्नी और बच्चों को मायके छोड़ने गया था पति

बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वाले उस पर मायके जाने के लिए दबाव बनाते थे, लेकिन महिला ससुराल में ही रहना चाहती थी. इस बीच सोमवार को विवाद के बाद बलिराम अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों बच्चों के साथ पत्नी को छोड़कर वापस लौट आया, जिसके बाद महिला भी मायके नहीं गई और रात में ससुराल वापस आकर अपने पड़ोसी के खलिहान में छिपी रही.

5 साल की बेटी और खुद को भी मारना चाहती थी महिला

विवाद से परेशान महिला ने अपने 5 महीने और डेढ़ साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला अपनी 5 साल की बेटी को मारकर खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन दोनों बेटों की लाश देखकर वो हिम्मत नहीं जुटा पाई. महिला सुबह तक दोनों बच्चों की लाश के सामने बैठी रही. सुबह जब पड़ोसियों ने बच्चों की लाश देखी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस हिरासत में महिला

मौके पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. वहीं 5 साल की मासूम के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अकलतरा/जांजगीर-चांपा : जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला खुद भी खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन वारदात के बाद वो हिम्मत नहीं जुटा पाई.

पति से विवाद के बाद मां ने ली दो बेटों की जान

दरअसल, बिरगहनी गांव के बलिराम राम यादव की शादी जांजगीर-नैला की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन पति के बेरोजगार होने के चलते दंपति में विवाद होने लगे.

पत्नी और बच्चों को मायके छोड़ने गया था पति

बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वाले उस पर मायके जाने के लिए दबाव बनाते थे, लेकिन महिला ससुराल में ही रहना चाहती थी. इस बीच सोमवार को विवाद के बाद बलिराम अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों बच्चों के साथ पत्नी को छोड़कर वापस लौट आया, जिसके बाद महिला भी मायके नहीं गई और रात में ससुराल वापस आकर अपने पड़ोसी के खलिहान में छिपी रही.

5 साल की बेटी और खुद को भी मारना चाहती थी महिला

विवाद से परेशान महिला ने अपने 5 महीने और डेढ़ साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला अपनी 5 साल की बेटी को मारकर खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन दोनों बेटों की लाश देखकर वो हिम्मत नहीं जुटा पाई. महिला सुबह तक दोनों बच्चों की लाश के सामने बैठी रही. सुबह जब पड़ोसियों ने बच्चों की लाश देखी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस हिरासत में महिला

मौके पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. वहीं 5 साल की मासूम के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:लखेश्वर यादव /अकलतरा/02.2020

पति की बेरोजगारी और ससुरालियों के उलाहना से त्रस्त महिला ने दो मसूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, महिला को ससुराल के लोग निकालना चाहते थे घर से, मायके वाले लगातार समझाइश देते थक चुके थे ससुरालियों को, अपनी 5 साल की बेटी और खुद भी खत्म करना चाहती थी मगर दोनों छोटे बच्चों की हत्या के बाद नहीं जुटा पाई हिम्मत
एंकर- जांजगीर-चांपा जिले के दिल दहला देने वाली घटना सामने जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पड़ोसी के बाथरूम में रखकर वहीं बैठी रही। बेटों की हत्या के बाद महिला अपनी पांच साल की बेटी के साथ खुद को भी खत्म करना चाह रही थी मगर दोनो बेटों का शव देखकर हिम्मत नही जुटा पाई।
दरअसल जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव के बलिराम राम यादव शादी नैला की रहने वाली रंजीता यादव से हुई थी शादी के कुछ साल तो अच्छे से गुजरे इस बीच इन दोनो के तीन बच्चे भी हुए मगर जैसे जैसे समय गुजरा पति की बेरोजगारी ने रिश्तों की मिठास पर ग्रहण लगाना शुरू कर दिया। परिवार बढ़ा तो खर्च भी बढ़ा और कम आमदनी का उलाहना घर से मिलने लगा तो पति पत्नी मे झगड़े होने लगे। रंजीता के ससुराल के लोग भी उसे मायके जाने के लिए दबाव बनाते थे मग रवह ससुराल मे रहना चाहती थी कई बार परिजनों ने समझाया भी मगर रिश्तों की कड़वाहट बढ़ती गई। इस बीच कल रंजीता को पति बलीराम विाद के बाद उसे मायके छोड़ने गया मगर बीच रास्ते मे ही तीनों बच्चों के साथ रंजीता को छोड़ कर वास लौट आया जिसके बाद रंजीता भी मायके नही गई और रात मे ससुराल वापस आकर अपने पड़ोसी के खलिहान मे छुपी रही उसकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि उसने अपने दोनो बेटे 5 माह का मुरली और डेढ़ साल के कान्हा की गला दबाकर हत्या कर दी। रंजीता की मंशा थी की वह अपने 5 साल की बेटी आंचल को भी मार डाले और खुद भी मौत को गले लगा ले जिसकी कोशिश भी उसने की मगर दोनो बेटों की सामने पड़ी लाश देखकर उसका हिम्मत जवाब दे गया। रंजीता सुबह तक दोनो बच्चों के लाश के सामने बैठी रही। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो गांव मे कोहराम मच गया लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुॅची पुलिस ने आरोपी रजीता को उसके इकबालिया बयान और 5 साल की बेटी आंचल के बयान के आधार पर हिरासत मे लिया है और बच्चों का शव पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
बाईट-1 पारूल माथुर एसपी जांजगीर-चांपा
बाईट-2 श्याम हरि यादव परिजन
Body:.. Conclusion:...
Last Updated : Feb 4, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.