जांजगीर-चांपा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया लड़ रही है. इस महामारी के रोकथाम के लिए कई बड़े देशों के साथ-साथ पूरे भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही, लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय लोगों के परिवार जो मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, ऐसे में इन लोगों के लिए राशन और अन्य दैनिक उपयोगी सामान की समस्या पैदा हो गई है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने जरूरतमंदों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
इस दौरान विधायक द्वारा चावल, दाल और सब्जी के पैकेट बनवाकर डभरा ब्लॉक के ग्राम बिलाईगढ़, पुजेरिपाली, पुरैना तेली सहित दर्जनों गांवों में राशन पैकेट और मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने, हाथ को साबुन से धोने और सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील की.
वहीं विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत कई कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. विधायक ने विधानसभा में अलग-अलग सेक्टर प्रभारी भी बनाया है.