जांजगीर चांपा: रहस्यमय ढंग से गायब फाइनेंस कर्मी को पुलिस ने बुधवार को खोज निकाला है. लापता युवक ने ही खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी रच कर अपनी पत्नी को फिरौती के लिए फोन किया था. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले में उससे पूछताछ कर रही है. घटना जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस दाेबारा आमने-सामने
गायब होने की शिकायत दर्ज: दरअसल, मंगलवार को 31 वर्षीय महेंद्र शर्मा लापता हो गया था. गायब होने के बाद से ही पत्नी को पति के नंबर से लगातार फोन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रकम की डिमांड की जा रही था. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच की और गायब युवक को खोज निकाला है.
जानें क्या था पूरा मामला: कोरबा जिले के जिल्गा गांव के रहने वाले 31 वर्षीय महेंद्र शर्मा की दो साल पहले लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों से उसकी अनबन चल रही थी. महेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ 6 महीने पहले एक निजी फाइनेंस कम्पनी में काम करने के लिए जांजगीर के चंदनिया पारा में किराए का मकान लिया था. मंगलवार सुबह वह दूध लेने के लिए निकला लेकिन घर वापस नहीं आया. पति के लापता होने के बाद से ही लगातार पत्नी के पास धमकी भरा फोन आ रहा था कि तुम्हारा पति किडनैप हो चुका है. पति को वापस चाहती हो तो पैसा तैयार रखो.
अपने ही अकाउंट में डलवाया पैसा, खुद एटीएम पहुंच कर निकाला पैसा: मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने महिला को जिस नंबर से फोन आया था, उस नंबर और उसके पति के नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. पुलिस लोकेशन की जानकारी रखने लगी. कई बार महेंद्र के रिश्तेदार के पास भी फोन आया. जिसमें महेंद्र ने अपने अकाउंट में पैसा डालने को कहा . उसने फिरौती मांगने वाले सामने नहीं आयेंगे ऐसी जानकारी भी दी. अकाउंट में पैसा डालने के बाद महेंद्र ने बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र के एटीएम का उपयोग किया और पैसा निकाला. इस ट्रांजेक्शन की डिटेल मिलने के बाद पुलिस को शक हुआ. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम ने देर शाम युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, युवक खुद ही गायब हो गया था और खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी बताकर अपनी पत्नी को किडनैपर बन कर फिरौती के लिए फोन कर रहा था.
आज पुलिस कर सकती है खुलासा: पुलिस महेंद्र को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांजगीर पहुंच गई है. पुलिस इस मामले से जुड़े तथ्य पर पूछताछ कर रही है. अपने ही अपहरण की साजिश के पीछे क्या वजह थी. इसका खुलासा गुरुवार को हो सकता है.