जांजगीर-चांपा: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी महानदी चित्रोंप्ला गंगा के किनारे नमामि गंगे योजना के तहत महा गंगा आरती का आयोजन किया गया. पिछले 5 साल से गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चंद्रपुर के लोग शामिल हुए.
आरती से पहले दलहा घाट को चंद्रपुर नगर पंचायत ने विशेष सफाई कर स्वच्छ किया था. वृंदावन से पहुंचे प्रसिद्ध साध्वी, कृष्ण भक्त और पंडितों ने पूजा अर्चना कर गंगा आरती का शुभारंभ किया और लोगों को गंगा आरती और महानदी का महत्त्व बताया. उन्होंने कहा कि नदियों को संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है. इस दौरान तुलसी मानस मंच चंद्रपुर के अध्यक्ष संतराम यादव ने लोगों से नदी-नालों को साफ रखने की अपील की है.
'नदी, तालाबों को साफ सुथरा रखें'
सामाजिक कार्यकर्ता गौरी गुप्ता ने कहा कि हर साल तुलसी मानस मंच के माध्यम से हर साल गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नदी, तालाबों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.