जांजगीर चांपा: जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार को जांजगीर चांपा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भूपेश बघेल की सभा में बिजली के बिना कवर के तार दिखे. हालांकि, आयोजकों ने सूचना मिलने के तुरंत बाद इसपर कार्रवाई करते हुए नंगी तारों को वहां से हटा दिया.
नंगी तारों से हो रही थी बिजली सप्लाई
सूबे के मुखिया भूपेश बघेल जिले के दो अलग-अलग जगहों पर सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसकी क्रम में जैजैपुर विधानसभा के हसौद में आयोजकों द्वारा सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. मीडिया सेंटर में बिजली के खुले तार बिछे थे, जिनमें करंट सप्लाई हो रहा था.
ईटीवी के संवाददाता की सूझबूझ से दुर्घटना टली
बिजली के तार जगह-जगह कटे और फैले थे जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता की ने समय रहते इसकी सूचना आयोजकों को दे दी. इसके बाद आयोजक हरकत में आए और तारों को ठीक किया.