जांजगीर-चांपा: पामगढ़ के मूलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबीयत बिगड़ने से एक मजदूर की मौत हो गई. पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मजदूर को ब्रेन डेड घोषित किया. वहीं आरडी किट जांच में मजदूर कोरोना नेगेटिव पाया गया.
जिले की पामगढ़ तहसील के अंतर्गत मूलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर में देर रात अचानक एक मजदूर की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.इधर मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका को लेकर प्रशासन में और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया.
डॉक्टर ने मजदूर को ब्रेन डेड किया घोषित
जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए मजदूर को पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके साथ ही आरडी किट की जांच में मजदूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
20 मई को गुजरात से आया था मजदूर
मृतक गुजरात से 20 मई को मूलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया था. मृतक का नाम बीरबल महेश्वरी पिता नारायण महेश्वरी उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है जो थाना मूलमुला के जूनाडीह निवासी थे. इधर प्रशासन मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटा है. वहीं पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें-धान की रकम को हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या
भले ही मजदूर कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया हो लेकिन उसकी मौत ने अन्य मजदूरों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. घर जाने की आस में सभी मजदूर 14 दिन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.