ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार - जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना

attack on BJP worker in Janjgir Champa जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला किया गया. घायल बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

attack on BJP worker in Janjgir Champa
बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:16 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में बीजेपी का झंडा लगाने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू और ब्लेड से हमला का मामला सामने आया है. घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बीजेपी का झंडा लगाने के दौरान जानलेवा हमला: ये पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमी सोनार गांव में मंगलवार रात संजय कुमार यादव बीजेपी का झंडा लगाने का काम कर रहा था. तभी शनिदास मानिकपुरी और सुनील मानिकपुरी शराब के नशे में संजय के पास पहुंचा. दोनों ने शराब पिलाने के लिए 200 रुपये की मांग की. संजय ने पैसा देने से इंकार किया तो दोनों भाइयों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे संजय यादव के आंख और सीने में गंभीर चोट आई है. घायल को उपचार के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

घटना 14 नवंबर की रात की है. दो लोग शराब के नशे में पीड़ित से पैसा मांगने आए. पीड़ित ने पैसा देने से इंकार किया तो उस पर दोनों ने हमला कर दिया. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.- टीएस पट्टावी, थाना प्रभारी, अकलतरा

Tension In Nariyara Village जांजगीर चांपा में धनतेरस के दिन हत्या, नरियारा गांव में तनाव
Balrampur Elephant Attack बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, 4 महीने में 3 को हाथी ने कुचला
हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

दोनों आरोपी गिरफ्तार: वहीं, डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले में हो रही सियासत: इस घटना को मामले में सियासत भी हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले को लेकर भाजपा ने विपक्ष पर जान बूझ कर मारने और लोगों के मन में भय पैदा करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में बीजेपी का झंडा लगाने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू और ब्लेड से हमला का मामला सामने आया है. घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बीजेपी का झंडा लगाने के दौरान जानलेवा हमला: ये पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमी सोनार गांव में मंगलवार रात संजय कुमार यादव बीजेपी का झंडा लगाने का काम कर रहा था. तभी शनिदास मानिकपुरी और सुनील मानिकपुरी शराब के नशे में संजय के पास पहुंचा. दोनों ने शराब पिलाने के लिए 200 रुपये की मांग की. संजय ने पैसा देने से इंकार किया तो दोनों भाइयों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे संजय यादव के आंख और सीने में गंभीर चोट आई है. घायल को उपचार के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

घटना 14 नवंबर की रात की है. दो लोग शराब के नशे में पीड़ित से पैसा मांगने आए. पीड़ित ने पैसा देने से इंकार किया तो उस पर दोनों ने हमला कर दिया. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.- टीएस पट्टावी, थाना प्रभारी, अकलतरा

Tension In Nariyara Village जांजगीर चांपा में धनतेरस के दिन हत्या, नरियारा गांव में तनाव
Balrampur Elephant Attack बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, 4 महीने में 3 को हाथी ने कुचला
हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

दोनों आरोपी गिरफ्तार: वहीं, डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले में हो रही सियासत: इस घटना को मामले में सियासत भी हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले को लेकर भाजपा ने विपक्ष पर जान बूझ कर मारने और लोगों के मन में भय पैदा करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.