जांजगीर-चांपा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सक्ति व्यवहार न्यायालय में सुबह 7 बजे से सफाई अभियान चलाया गया. ये आयोजन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य के नेतृत्व में किया गया.
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ) आदित्य के साथ सफाई अभियान में न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने न्यायालय कक्ष, छत, बरामदा और परिसर की साफ-सफाई की.
सफाई अभियान में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारती कुलदीप उपस्थित रहे. अभियान के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य ने मौजूद सभी न्यायधीश और अधिवक्ताओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई.