जांजगीर चांपा: जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के बड़े सीपत की रहने वाली थर्ड जेंडर नेहा उर्फ अशोक बंजारे का चयन छत्तीसगढ़ जिला पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ है. कलेक्टर ने थर्ड जेंडर समुदाय से जिले की पहली आरक्षक बनने पर उन्हें सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दीं. नेहा उर्फ अशोक बंजारे हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर हैं.
योजना के तहत मिली निःशुल्क कोचिंग
तृतीय लिंग सशक्तिकरण योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा के लिए नेहा को रायपुर में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई गई, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती परीक्षा में नेहा को सफलता मिली. भर्ती परीक्षा का आयोजन राजनांदगांव जिले में हुआ. परीक्षा में शामिल होने के लिए नेहा के आने-जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की.
छत्तीसगढ़ में 13 ट्रांसजेंडर पहनेंगे खाकी, 2 वेटिंग लिस्ट में
सफलता पर गर्व
नेहा ने कहा कि तृतीय लिंग वर्ग से जिले की पहली आरक्षक बनने पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के अन्य सदस्यों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. तृतीय लिंग समुदाय के परीक्षार्थियों को प्रशासन एकेडमी में 30 दिन तक लिखित परीक्षा की तैयारी कराई गई थी. इसके बाद राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में 120 दिनों तक लिखित और फिजिकल टेस्ट की तैयारी विषय विशेषज्ञों ने कराई. ट्रांसजेंडर समुदाय ने सहयोग के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है.
पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने कहा- मेहनत रंग लाई, बदलेगा नजरिया
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में खुशी
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. 2,259 पदों पर हुई भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों के परिणाम जारी किए गए. इस भर्ती परीक्षा में 13 ट्रांसजेंडर भी चयनित हुए हैं. परीक्षा परिणाम के बाद ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.
इस बेकरी में 'हेल्दी' केक, कुकीज बनाएंगे ट्रांसजेंडर और दिव्यांग