जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं.इसी कड़ी में बीजेपी ने अकलतरा से एक बार फिर सौरभ सिंह पर भरोसा जताया है. सौरभ सिंह ने टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए प्रदेश में अपनी जीत के साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. सौरभ सिंह की माने तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता केंद्र में मोदी शासन के कामों को ध्यान में रखकर प्रदेश में बीजेपी को चुनेगी.
बीजेपी की सरकार बनने का दावा : सौरभ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव निश्चित ही बहुत दिलचस्प होने वाला है. अकलतरा विधानसभा में हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला होता रहा है. लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी से भी कमजोर रही. वहीं इस बार बीजेपी को कांग्रेस के अलावा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,बसपा के अलावा आम आदमी पार्टी से निपटना होगा. सौरभ सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं.
''कांग्रेस को अब भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं, तभी तो इस चुनाव में कांग्रेस भूपेश के चेहरा पर चुनाव लड़ने के बजाय सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को हराने के लिए तैयार है.''- सौरभ सिंह, बीजेपी प्रत्याशी अकलतरा
अकलतरा में रोचक होगा मुकाबला : अकलतरा विधानसभा सीट में जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे चुनाव में छाए रहते हैं. पिछले चुनाव में अकलतरा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रत्याशी ऋचा जोगी दूसरे स्थान पर रही थी.वहीं कांग्रेस को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. इस बार बीजेपी ने जहां सौरभ सिंह को मैदान में उतारा है.वहीं आप ने आनंद मिरी और बसपा ने विनोद शर्मा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस और जेसीसीजे ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.