जांजगीर चांपा: जिले के जांजगीर चांपा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने शुभ मुहूर्त में गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा पामगढ़ विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी संतोष लहरे, अकलतरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सौरभ सिंह ने भी गुरुवार को नामांकन फॉर्म जमा किया. वहीं, 27 अक्टूबर को जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी प्रचार के लिए आएंगे. हरियाणा के सीएम की मौजूदगी में बीजेपी नेता नामांकन का आखिरी पर्चा दाखिल करेंगे.
कांग्रेस का अंतर्कलह ही उसकी हार का कारण बनेगा: बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने नामांकन दाखिल करने के बाद गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज एक सेट नामांकन दाखिल किया है. 27 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आ रहे हैं. उनकी मौजूदगी में हम नामांकन का आखिरी फॉर्म जमा करेंगे. कांग्रेस में लगातार अंतर्कलह देखने को मिल रहा है. टिकट बंटवारे के बाद कई लोग नाराज हैं. क्योंकि कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया. कईयों की जवानी खत्म हो गई. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें तवज्जो नहीं दिया. कांग्रेस में आपसी कलह ही कांग्रेस को पराजय की ओर ले जायेगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी क्या बदलेगी? लोग अब कांग्रेस को ही बदलने वाले हैं."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हर मुद्दे को लेकर हमलावर है. जहां एक ओर कांग्रेस बीजेपी को एक बार फिर मात देते हुए 75 प्लस सीटों का दावा ठोक रही है. वहीं, बीजेपी भी इस बार प्रदेश से कांग्रेस का सफाया करने का दावा दिया है. लगातार प्रदेश में पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस कड़ी में 27 अक्टूबर मनोहर खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी के नेता नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भव्य जनसभा और रैली का आयोजन भी किया जाएगा.