जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस अपना वनवास खत्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में बिलाईगढ़ भी आता है जो कि SC वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां के विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि, 'इस बार जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी'.
उन्होंने ये भी कहा कि, 'राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर करने के लिए कई नीति बना रही है और आने वाले समय में सभी वर्ग के शिक्षाकर्मियों को संविलियन भी दिया जाएगा'. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में अन्य शिक्षाकर्मियों की भर्ती की भी बात कही.
वहीं शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में शिक्षा के स्तर के साथ-साथ विद्यालयों के भवन ठीक करवाए जाएंगे. बता दें कि चंद्रदेव राय विधायक बनने से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.