जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के हसौद थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव में मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी फिर गांव के पानी टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.murder in janjgir champa
ये है पूरा मामला: दरअसल, मंगलवार की रात अमलडीहा गांव में रोज की तरह रमशीला बरेठ अपने पति और 7 साल के बच्चे के साथ घर में थी. रात 11 बजे करीब राम शीला और उसके पति मनोज बरेठ के बीच विवाद शुरू हुआ. काफी बहस के बाद मनोज बरेठ ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे रामशिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पति उसी हालत में पत्नी और 7 साल की बच्ची को छोड़ बाहर निकल गया.
7 साल की बच्ची ने परिजनों को दी जानकारी: देर रात हुई इस घटना की जानकारी 7 साल की बच्ची ने परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पति ने कर ली खुदकुशी: पत्नी की हत्या के बाद घर से फरार मनोज के शव को ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पर BJYM का उग्र प्रदर्शन, रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड्स
टंकी से कूद कर आरोपी ने की आत्महत्या: इस विषय में हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद मनोज ने अपनी पत्नी पर प्राण घातक हमला कर दिया. जिसके बाद घर से बाहर निकल गया. आशंका जतायी जा रही है कि घटना के बाद गांव के पानी टंकी के ऊपर चढ़ कर आरोपी वहां से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई.