जांजगीर-चांपा: जिले में घरेलू विवाद की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतका की लाश नैला उपथाना इलाके के नहरिया बाबा मंदिर के पास मिली है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जांच के दायरे में और भी कई आरोपी हैं, जिसकी वजह से केस को सुलझाने में समय लग सकता है.
पुलिस ने बताया कि चांपा क्षेत्र के कोसमंदा की रहने वाली ललिता कश्यप की शादी 4 साल पहले पामगढ़ के चंडीपारा के रहने वाले कन्हैया लाल कश्यप से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पति कन्हैया लाल ने पत्नी ललिता से लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. वहीं कन्हैया लाल पर आरोप है कि वह आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर ललिता ने परिजनों के साथ पामगढ़ थाने पहुंचकर अपने पति पर दहेज प्रताड़ना सहित शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.
नहरिया बाबा मंदिर के पास मिली लाश
बताया जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नाटकीय ढंग से आरोपी में बदलाव आने लगा और वह ललिता को अपने परिजनों के माध्यम से समझौता के लिए सिफारिशें करवाने लगा. आरोपी कुछ दिन तक उसके साथ भी रहा, लेकिन हालात फिर पहले जैसे होने लगे और दोनों में दूरियां बढ़ गई. इसी बीच दो दिन पहले ही आरोपी कन्हैया लाल के एक रिश्तेदार ने दोनों पति-पत्नी को सुलह के लिए बुलाया था. जो कि कन्हाईबंद गांव में रहता है, लेकिन इससे पहले की कुछ परिणाम निकल पाता ललिता की लाश शुक्रवार को नहरिया बाबा मंदिर के पास मिली.
पढ़ें: पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला, सभी गंभीर रूप से घायल
पुलिस का कहना है कि ललिता की गला रेत कर हत्या की गई है. हत्या के शक में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इसलिए खुलासे में अभी समय लगेगा.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे घरेलू हिंसा के केस
छत्तीसगढ़ में लगातार घरेलू हिंसा और हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना काल में किए गए लॉकडाउन के दौरान भी हत्या और घरेलू हिंसा के कई केस सामने आए हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. साथ ही कई तरह के जागरुकता अभियान चला रहे हैं.