ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा

महानदी पहली बार अपने जल स्तर से ऊपर बह रही है. यह ऊफान लगातार बारिश के कारण आया है, जिसका अद्भूत नजारा देखने लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.

आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 5:46 PM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी कही जाने वाली महानदी इस मौसम में लबालब हो गई है. जिले के शिवरीनारायण में महानदी का नजारा देखते ही बनता है.

आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा

इस बार औसत बरसात कम होने के कारण पूरे सावन महीने में महानदी का बहाव अपने रफ्तार में नहीं था, लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महानदी का यह विहंगम स्वरूप दिखने लगा है.

पढ़ें - VIDEO: उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार, दरवाजे से झूल रहे थे बच्चे
ऐसा है नजारा
⦁ जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोड़ने वाली शबरी पुल में पानी का रौद्र रूप है.
⦁ किसी भी प्रकार का बचाव दल यहां पर नहीं है.
⦁ बच्चे बेखौफ होकर उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं.
⦁ दूसरी तरफ सबरी पुल के दोनों हिस्सों में दीवार या बैरिकेट्स नहीं होने के कारण से अनहोनी की आशंका है.
⦁ महानदी के इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बरसात में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है.

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी कही जाने वाली महानदी इस मौसम में लबालब हो गई है. जिले के शिवरीनारायण में महानदी का नजारा देखते ही बनता है.

आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा

इस बार औसत बरसात कम होने के कारण पूरे सावन महीने में महानदी का बहाव अपने रफ्तार में नहीं था, लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महानदी का यह विहंगम स्वरूप दिखने लगा है.

पढ़ें - VIDEO: उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार, दरवाजे से झूल रहे थे बच्चे
ऐसा है नजारा
⦁ जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोड़ने वाली शबरी पुल में पानी का रौद्र रूप है.
⦁ किसी भी प्रकार का बचाव दल यहां पर नहीं है.
⦁ बच्चे बेखौफ होकर उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं.
⦁ दूसरी तरफ सबरी पुल के दोनों हिस्सों में दीवार या बैरिकेट्स नहीं होने के कारण से अनहोनी की आशंका है.
⦁ महानदी के इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बरसात में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है.

Intro:CG_Jnj_01_mahanadi_labalab_avb_CG10030
0 बरसात में पहली बार महानदी हुआ लबालब
0 सैलानी भी महा नदी के जलस्तर को देखने के लिए पहुंचने लगे
0 खतरे के निशान के करीब पानी की धार, बावजूद कोई भी रक्षा दल नहीं है मौजूद,
0 बच्चे बेखौफ लगा रहे हैं नदी में छलांग
intro-
छत्तीसगढ़ प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी इस सीजन में पहली बार लबालब दिखाई दे रही है| जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में महानदी देखते ही बनती है |Body: दूर-दूर तक छल -छल , छल- छल की आवाज करती नदी का पानी बहते देख लोगों में भी रोमांच भर जाता है| बड़ी संख्या में लोग महानदी के इस कला को देखने के लिए पहुंच रहे हैं| दरअसल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी महानदी है और इसका वृहद स्वरूप जांजगीर-चांपा जिले में दिखना शुरू होता है | इस बार औसत बरसात कम होने के कारण पूरे सावन महीने में भी महानदी का बहाव अपने पूरे शबाब पर नहीं आया था | लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महानदी का यह विहंगम स्वरूप दिखने लगा है | जांजगीर-चांपा जिला व बलौदा बाजार जिला को जोड़ने वाली शबरी पुल के पायों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पानी का बहाव कितना भयंकर है| लेकिन इस के बावजूद किसी प्रकार के बचाव दल यहां पर नहीं होना यह भी गौर करने वाली बात है| इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से बच्चे बेखौफ होकर उफनती नदी पर छलांग लगा रहे हैं | दूसरी तरफ सबरी पुल के दोनों हिस्सों में दीवार या बैरिकेट्स नहीं होने के कारण से भी किसी अनहोनी घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में बचाव दल नहीं होना एक बड़ी चूक है| इधर महानदी के इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं और अपने परिवार के साथ इस नजारे को कैमरे में कैद करना नहीं भूल रहे हैं| लोगों का कहना है कि इस बरसात पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है|
बाइट -1, 2 सैलानीConclusion:.
Last Updated : Sep 12, 2019, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.