जांजगीर-चांपा : कटौद गांव में 24 जुलाई को एक परिवार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
हमले में घायल मासूम की हो चुकी है मौत
दरअसल, मुख्य आरोपी गोपाल चंद्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया था. हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. परिवार के 3 सदस्य अभी भी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.
पुरानी रंजिश के चलते वारदात
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी के पिता, भाई और बहन तीनों पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या के जुर्म में 2018 से जेल में हैं. इस वजह से गोपाल चंद्रा इस परिवार से रंजिश रखता था और इसी के चलते उसने इस संगीन वारदात को अंजाम दिया.