जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर नगर पंचायत CMO पर सफाईकर्मी की पत्नी से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. शिकायत पर चंद्रपुर थाना पुलिस ने आरोपी ने CMO मुन्ना लाल देवांगन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल सीएमओ देवांगन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जांजगीर-चांपा: महुआ शराब बेचने की फिराक में घूम रहे 2 युवक गिरफ्तार
DSP दिनेश्वरी नंद ने जानकारी देते हुए बताया कि CMO नगर पंचायत मुन्ना लाल देवांगन सफाईकर्मी की पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही वो कई दिनों से सफाईकर्मी की पत्नी से छेड़खानी कर रहा था. पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी, जिसके दोनों थाना पहुंचे और CMO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मुन्नालाल देवांगन को किया गया निलंबित
नगर पंचायत चंद्रपुर के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मुन्ना लाल देवांगन (मूल पद सहायक राजस्व निरीक्षक) को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मुन्ना लाल देवांगन के खिलाफ चंद्रपुर थाना में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मुन्ना लाल देवांगन को निलंबित करने के बाद सरकार ने उनकी जगह आनंद राय को चंद्रपुर नगर पंचायत का प्रभार सौंपा है.
जांजगीर: कार्ड बदलकर राशि निकालने वाला ATM का गार्ड गिरफ्तार
'CMO की जल्द होगी गिरफ्तारी'
जांजगीर-चांपा डीएसपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि मुन्ना लाल देवांगन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मुखबिरों के माध्यम से मुन्नालाल की पतासाजी की जा रहा है. आरोपी CMO की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.