ETV Bharat / state

Janjgir Champa : बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों के खिलाफ FIR, बिना अनुमति 2 घंटे किया था सड़क जाम

जांजगीर चांपा में बघेल सरकार पर जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी महिला मोर्चा ने शहर के बीटीआई ग्राउंड में दो घंटा तक चक्काजाम किया था.जिसमें महिलाएं प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग कर रही थीं.लेकिन अब इस प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने बीजेपी की महिला नेत्रियों समेत 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.

Janjgir Champa latest News
बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों के खिलाफ FIR
author img

By

Published : May 26, 2023, 4:54 PM IST

जांजगीर चांपा : जिला मुख्यालय के बीटीआई चौंक में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने चक्का जाम किया था. जिस पर अब सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी साहू, संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, कल्याणी साहू, पूजा सिंह समेत करीब 40 महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

किसने दर्ज कराई है रिपोर्ट : रिपोर्ट बिलासपुर सीपत रोड के रहने वाले वाहन चालक मुकेश केशरवानी ने दर्ज कराई है. मुकेश केशरवानी ने पुलिस को शिकायत में कहा कि है चक्काजाम कर रहीं महिलाओं के पास जाकर उन्होंने काफी मिन्नतें की.ताकि गाड़ी को आगे निकाला जा सके.लेकिन वो नहीं मानी.जिसके कारण चिलचिलाती धूप में करीब दो घंटे तक वो फंसे रहे.जिसके कारण कई वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने शून्य में एफआईआर दर्ज कर सिटी कोतवाली थाना में नंबरिंग करने भेज दिया है.


क्यों दर्ज हुई है शिकायत : इस मामले में जांजगीर एसडीओपी चंद्र शेखर परमा ने बताया कि ''बीजेपी महिला मोर्चा ने बिना अनुमति लिए नगर के मुख्य मार्ग को रोक दिया था. जिससे होकर अस्पताल, जिला पंचायत, कलेक्टर कार्यालय के साथ आवश्यक जगहों तक लोग पहुंचते हैं. पुलिस और जिला प्रशासन की समझाइस देने के बाद भी आंदोलन नहीं बंद किया गया. महिलाएं अफसरों के साथ विवाद करतीं रहीं. जिससे तंग आकर बिलासपुर सीपत चौक के रहने वाले वाहन चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, रजनी साहू, कल्याणी साहू, नंदनी राजवाड़े और पूजा सिंह के खिलाफ नामजद और 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का चक्काजाम

नवागढ़ में देसी शराब पीने से मौत मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अवैध प्लाटिंग करके बेचने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई कब ?

आम जनता ने ही महिलाओं की कर दी शिकायत : शराब से प्रदेश की जनता को परेशानी होने और अपराध बढ़ने के मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने सरकार का पोल खोलने चक्का जाम किया .लेकिन ये चक्काजाम अब महिला मोर्चा के लिए परेशानी का सबब बन गया है. महिलाओं की इस हरकत से राहगीर ने ही बीजेपी महिला मोर्चा के इस आंदोलन को चुनौती दी है.

जांजगीर चांपा : जिला मुख्यालय के बीटीआई चौंक में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने चक्का जाम किया था. जिस पर अब सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी साहू, संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, कल्याणी साहू, पूजा सिंह समेत करीब 40 महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

किसने दर्ज कराई है रिपोर्ट : रिपोर्ट बिलासपुर सीपत रोड के रहने वाले वाहन चालक मुकेश केशरवानी ने दर्ज कराई है. मुकेश केशरवानी ने पुलिस को शिकायत में कहा कि है चक्काजाम कर रहीं महिलाओं के पास जाकर उन्होंने काफी मिन्नतें की.ताकि गाड़ी को आगे निकाला जा सके.लेकिन वो नहीं मानी.जिसके कारण चिलचिलाती धूप में करीब दो घंटे तक वो फंसे रहे.जिसके कारण कई वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने शून्य में एफआईआर दर्ज कर सिटी कोतवाली थाना में नंबरिंग करने भेज दिया है.


क्यों दर्ज हुई है शिकायत : इस मामले में जांजगीर एसडीओपी चंद्र शेखर परमा ने बताया कि ''बीजेपी महिला मोर्चा ने बिना अनुमति लिए नगर के मुख्य मार्ग को रोक दिया था. जिससे होकर अस्पताल, जिला पंचायत, कलेक्टर कार्यालय के साथ आवश्यक जगहों तक लोग पहुंचते हैं. पुलिस और जिला प्रशासन की समझाइस देने के बाद भी आंदोलन नहीं बंद किया गया. महिलाएं अफसरों के साथ विवाद करतीं रहीं. जिससे तंग आकर बिलासपुर सीपत चौक के रहने वाले वाहन चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, रजनी साहू, कल्याणी साहू, नंदनी राजवाड़े और पूजा सिंह के खिलाफ नामजद और 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का चक्काजाम

नवागढ़ में देसी शराब पीने से मौत मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अवैध प्लाटिंग करके बेचने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई कब ?

आम जनता ने ही महिलाओं की कर दी शिकायत : शराब से प्रदेश की जनता को परेशानी होने और अपराध बढ़ने के मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने सरकार का पोल खोलने चक्का जाम किया .लेकिन ये चक्काजाम अब महिला मोर्चा के लिए परेशानी का सबब बन गया है. महिलाओं की इस हरकत से राहगीर ने ही बीजेपी महिला मोर्चा के इस आंदोलन को चुनौती दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.