ETV Bharat / state

धान के भुगतान के लिए बैंक पहुंच रहे किसान, हो रहे परेशान

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:15 PM IST

जांजगीर-चांपा इलाके के किसान धान के भुगतान के लिए परेशान हो रहे हैं. आए दिन बैंकों के बाहर किसानों की लंबी कतार लग रही है. लेकिन सभी का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है.

Farmers reaching cooperative bank
बैंक पहुंच रहे किसान हो रहे परेशान

जांजगीर-चांपा: प्रदेश में सबसे अधिक धान का उत्पादन जांजगीर-चांपा जिले में होता है. यहां बड़ी संख्या में धान उत्पादक किसान मंडी समितियों में धान बेच चुके हैं. अब किसान बैंकों में भुगतान को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं. किसानों की भारी भीड़ सुबह से बैंकों में उमड़ रही है. किसानों को सुचारू रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें

बैंकों में 25 हजार भुगतान के लिए अलग से लाइन लगी थी. वहीं 59 हज़ार से अधिक के भुगतान को लेकर किसानों की भीड़ लगी है. इस स्थिति में बैंक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर किसान सुबह से लेकर शाम तक इस उम्मीद में डटे रहते हैं. लेकिन बैंक में 50 हज़ार से अधिक भुगतान के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. किसानों का कहना है कि वह लगातार बैंक में आते हैं. क्योंकि धान बिक्री का भुगतान पूरी तरीके से नहीं हो पाता है.

पढे़ं: 'जहरीली' नहरें: 'पानी बैंक' की नगरी में नहीं मिल रहा लोगों को साफ पानी

बैंक मैनेजर ने दी जानकारी

पामगढ़ के बैंक मैनेजर शंकर साहू ने बताया कि सुबह से लेकर 3 बजे तक 25 हजार तक का भुगतान किया जाता है. बैंक में राशि की कमी होती है. दिन में जब राशि आ जाती है तो 3 बजे के बाद अधिक से अधिक भुगतान करने की कोशिश की जाती है. राशि की कमी होने की वजह से बैंकों में भुगतान को लेकर किसान काफी परेशान हैं. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ भुगतान को लेकर सुबह से लेकर शाम तक बैंक में रहते हैं.

सहकारी बैंक के एटीएम का इंतजार

सहकारी बैंक ने अबतक एटीएम कार्ड जारी नहीं किया है. जिससे किसानों को भुगतान के लिए बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत पड़ रही है. पिछले दो दशकों में राज्य बनने के बाद सहकारी बैंक एटीएम कार्ड जारी नहीं कर सका है. एटीएम होने पर समस्या को कम किया जा सकता था.

जांजगीर-चांपा: प्रदेश में सबसे अधिक धान का उत्पादन जांजगीर-चांपा जिले में होता है. यहां बड़ी संख्या में धान उत्पादक किसान मंडी समितियों में धान बेच चुके हैं. अब किसान बैंकों में भुगतान को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं. किसानों की भारी भीड़ सुबह से बैंकों में उमड़ रही है. किसानों को सुचारू रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें

बैंकों में 25 हजार भुगतान के लिए अलग से लाइन लगी थी. वहीं 59 हज़ार से अधिक के भुगतान को लेकर किसानों की भीड़ लगी है. इस स्थिति में बैंक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर किसान सुबह से लेकर शाम तक इस उम्मीद में डटे रहते हैं. लेकिन बैंक में 50 हज़ार से अधिक भुगतान के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. किसानों का कहना है कि वह लगातार बैंक में आते हैं. क्योंकि धान बिक्री का भुगतान पूरी तरीके से नहीं हो पाता है.

पढे़ं: 'जहरीली' नहरें: 'पानी बैंक' की नगरी में नहीं मिल रहा लोगों को साफ पानी

बैंक मैनेजर ने दी जानकारी

पामगढ़ के बैंक मैनेजर शंकर साहू ने बताया कि सुबह से लेकर 3 बजे तक 25 हजार तक का भुगतान किया जाता है. बैंक में राशि की कमी होती है. दिन में जब राशि आ जाती है तो 3 बजे के बाद अधिक से अधिक भुगतान करने की कोशिश की जाती है. राशि की कमी होने की वजह से बैंकों में भुगतान को लेकर किसान काफी परेशान हैं. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ भुगतान को लेकर सुबह से लेकर शाम तक बैंक में रहते हैं.

सहकारी बैंक के एटीएम का इंतजार

सहकारी बैंक ने अबतक एटीएम कार्ड जारी नहीं किया है. जिससे किसानों को भुगतान के लिए बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत पड़ रही है. पिछले दो दशकों में राज्य बनने के बाद सहकारी बैंक एटीएम कार्ड जारी नहीं कर सका है. एटीएम होने पर समस्या को कम किया जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.