ETV Bharat / state

पत्नी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया मजदूर का शव, प्रशासन कराएगा पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 12:08 AM IST

मजदूर की मौत का सही कारण जानने के लिए उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए मजदूर की लाश को कब्र से खोदकर निकाला गया.

पत्नी की शिकायत पर मजदूर की कब्र पर खुदाई

जांजगीर-चांपा : फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन से शिकायत की. जब महिला ने शिकायत की उस वक्त तक मजदूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. मजदूर की मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए गुरूवार को रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया .

पत्नी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया मजदूर का शव

बता दें कि रायगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह निवासी राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे बेटे ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था. राजकुमार अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर के गिरवानी में काम करता था. 12 सितंबर को काम पर गए राजकुमार चन्द्रा की प्लांट में अचानक मौत हो गई, जिसके बाद ठेकेदार ने नागेश्ववर बरेठ ने उसकी पत्नी को यह जानकारी दी. पति की मौत की खबर सुनकर मजदूर की पत्नी फौरन अस्पताल पहुंची, इस दौरान उसे बताया गया कि राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ठेकेदार और उसके लोगों ने गृहग्राम खम्हारडीह में आनन-फानन में मजदूर का अंतिम संस्कार कर शव को दफन कर दिया.

पढ़ें : मरवाही में बनेगा तहसील भवन, जल्द होगा जिला मुख्यालय का चयन

कंपनी के रवैए से हुआ शक
पत्नी और परिवार को कंपनी से किसी तरह से मदद नहीं मिलने के बाद मृतक की पत्नी को शक हुआ की राजकुमार की काम के दौरान मौत हुई होगी और मुआवजा देने से बचने के लिए ठेकेदार हार्ट अटैक से मौत होने का बहाना बनाया होगा. इसके बाद महिला ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर जीरो पर मर्ग कायम कर मामले को जयजयपुर थाना ट्रांसफर किया गया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश मिलने पर प्रशासन ने शव को कब्र से बाहर निकाला.

जांजगीर-चांपा : फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन से शिकायत की. जब महिला ने शिकायत की उस वक्त तक मजदूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. मजदूर की मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए गुरूवार को रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया .

पत्नी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया मजदूर का शव

बता दें कि रायगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह निवासी राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे बेटे ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था. राजकुमार अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर के गिरवानी में काम करता था. 12 सितंबर को काम पर गए राजकुमार चन्द्रा की प्लांट में अचानक मौत हो गई, जिसके बाद ठेकेदार ने नागेश्ववर बरेठ ने उसकी पत्नी को यह जानकारी दी. पति की मौत की खबर सुनकर मजदूर की पत्नी फौरन अस्पताल पहुंची, इस दौरान उसे बताया गया कि राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ठेकेदार और उसके लोगों ने गृहग्राम खम्हारडीह में आनन-फानन में मजदूर का अंतिम संस्कार कर शव को दफन कर दिया.

पढ़ें : मरवाही में बनेगा तहसील भवन, जल्द होगा जिला मुख्यालय का चयन

कंपनी के रवैए से हुआ शक
पत्नी और परिवार को कंपनी से किसी तरह से मदद नहीं मिलने के बाद मृतक की पत्नी को शक हुआ की राजकुमार की काम के दौरान मौत हुई होगी और मुआवजा देने से बचने के लिए ठेकेदार हार्ट अटैक से मौत होने का बहाना बनाया होगा. इसके बाद महिला ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर जीरो पर मर्ग कायम कर मामले को जयजयपुर थाना ट्रांसफर किया गया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश मिलने पर प्रशासन ने शव को कब्र से बाहर निकाला.

Intro:cg_jnj_02_dafan_shav_postmortem_pkg_10030
0मजदूर की मौत के बाद दफन किए गए शव को परिजनों की शिकायत पर फिर से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया ।
0 हार्ट अटैक से मौत बताकर आनन-फानन में शव दफन किया गया था
0मजदूर के ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध ,मुआवजा राशि से बचने के लिए हार्ड अटैक का बहाना बनाने की आशंका

जांजगीर चांपा
एंकर
.संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत की आशंका पर। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के बाद आज कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले की पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर थे
विओ-
जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह निवासी राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे पुत्र ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था। वह अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर गिरवानी पूंजीपथरा में काम करता था। रोज की तरह बीते 12 सितंबर को राजकुमार चंद्रा काम करने कंपनी गया था। जब वह घर से काम पर निकला तो पूरी तरह स्वस्थ था। कुछ देर बाद राजकुमार चंद्रा की हार्ट अटैक में मौत होने और उसकी लाश अस्पताल में होने की खबर परिजनों को दी गई। उसकी पत्नी तत्काल अस्पताल पहुंची तब ठेकेदार नागेश्ववर बरेठ ने किसी तरह मृतक के परिजनों को समझा कर जल्द से जल्द शव के दफन की सलाह दी। इसके बाद ठेकेदार ने कुछ लोगों के सहयोग से शव को उसके गृहग्राम खम्हारडीह लाया गया और शव को दफन कर दिया गया। इधर कंपनी से किसी तरह का सहयोग नहीं मिलने और मामला संदिग्ध लगने पर मृतक की पत्नी ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर जीरो पर मर्ग कायम कर या मामला जय जय पुर थाना ट्रांसफर किया गया और कलेक्टर के निर्देश मिलने पर शव को फिर से निकाला गया 100 का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ,ताकि मौत की वास्तविक कारणों का पता चल सके। माना जा रहा है कि मृतक राजकुमार काम के दौरान मौत हुई होगी । लेकिन मुआवजा राशि से बचने के लिए ठेकेदार द्वारा किसी तरह हार्ड अटैक से मौत का बहाना बनाया गया होगा। इस मामले में पूरी जांच होने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी।

बाइट- १ त्रिवेणी चंद्रा, मृतक की पत्नी
बाइट- २ जी एस राजपूत, थाना प्रभारी जैजैपुर
बाइट- 3 करुण डहरिया,‌ तहसीलदार जैजैपुरBody:,,,,Conclusion:,,,
Last Updated : Oct 18, 2019, 12:08 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.