जांजगीर-चांपा : स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में गबन किया गया है. आरोप है कि इस राशि को सरपंच, सचिव अधिकारियों से सांठगाठ कर हड़प लेते हैं.
पामगढ़ के डोंगाकोहरौद गांव के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ से लिखित में कर चुके हैं. बता दें कि शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.
पढ़ें: सुकमा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर
जनपद पंचायत सीईओ ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम को प्रतिवेदन देने की बात कही है.