ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में नवापारा से दूर हुआ अंधेरा - बिजली व्यवस्था दुरुस्त

जांजगीर जिले के नवापारा गांव में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति की खबर दिखाने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया. गांव में ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को विभाग ने फिर से दुरुस्त किया.

ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में दुरुस्त हुई बिजली व्यवस्था
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:21 PM IST

जांजगी-चांपा: पामगढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में पिछले एक महीने से बिजली आपूर्ति ठप थी. इसका पता लगने पर ETV भारत ने बिजली विभाग को जानकारी दी. ETV की इस पहल से बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर नवापारा गांव में बिजली व्यवस्था को पूरी तरीके से दुरुस्त कर दिया है.

ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में दुरुस्त हुई बिजली व्यवस्था

पढें: एक महीने से रोशनी के लिए तरस रहे हैं गांववाले, जिम्मेदार हैं कि सुनते नहीं

लोगों ने किया ETV भारत का धन्यवाद
बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर लगाते हुए दिखे. एक महीना अंधेरे में गुजारने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगने से गांववाले बेहद खुश लग रहे हैं. इस समस्या का निपटारा होने पर गांववालों ने ETV भारत की पहल की जमकर तारीफ की और आम लोगों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया.

जांजगी-चांपा: पामगढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में पिछले एक महीने से बिजली आपूर्ति ठप थी. इसका पता लगने पर ETV भारत ने बिजली विभाग को जानकारी दी. ETV की इस पहल से बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर नवापारा गांव में बिजली व्यवस्था को पूरी तरीके से दुरुस्त कर दिया है.

ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में दुरुस्त हुई बिजली व्यवस्था

पढें: एक महीने से रोशनी के लिए तरस रहे हैं गांववाले, जिम्मेदार हैं कि सुनते नहीं

लोगों ने किया ETV भारत का धन्यवाद
बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर लगाते हुए दिखे. एक महीना अंधेरे में गुजारने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगने से गांववाले बेहद खुश लग रहे हैं. इस समस्या का निपटारा होने पर गांववालों ने ETV भारत की पहल की जमकर तारीफ की और आम लोगों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया.

Intro:cg_jnj_01_impact_avbb_10030

O ईटीवी भारत की खबर का असर 24 घंटे में नयापारा में अंधेरा खत्म
O जांजगीर जिले के पामगढ़ के पास नयापारा ग्राम में 1 माह से बिजली आपूर्ति थी ठप।
0 ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद बिजली विभाग हमला हुआ सक्रिय
0 नए ट्रांसफार्मर लगाकर गांव में बिजली व्यवस्था हुई बहाल

इंट्रो- जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसो के आश्रित ग्राम नवापारा में पिछले 1 महीने से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण यहां के रहवासी नर्क जैसी जीवन जीने को मजबूर थे । इस संबंध में ईटीवी भारत को पता लगने के बाद हमने पूरी समस्या की कवरेज की और बिजली विभाग को इस बारे में जानकारी दी। ईटीवी की इस पहल से बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर नयापारा गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से दुरुस्त कर दिया है। आज सुबह ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर बदलते हुए दिखे। पूरे गांव के लोग 1 महीने से अंधेरे में गुजारने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगते देख खुशी व्यक्त करते हुए दिखे। इस समस्या का निदान होने पर गांव वालों ने ईटीवी भारत की पहल की जमकर तारीफ की और आम लोगों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने की भूमिका निभाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद प्रगट किया। आज से नयापारा के बच्चे से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं तक अब रात में उजियारे में काम कर सकेंगे। बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे और रसोई में महिलाएं खाना बना सकेंगी ,‌जो पिछले 1 महीने से उन्हें‌‌‌ मय्यसर नहीं था और इनका जीवन कठिन हो गया था।
बाइट- ग्रामवासी
बाइट- स्थानीय निवासी

Body:ंंंंंConclusion:ंंंंंंं
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.