ETV Bharat / state

Sakti latest News : भ्रष्ट सरपंच सचिव से परेशान डूमरपारा के ग्रामीण, एसडीएम के बाद कलेक्टर से लगाई गुहार - भ्रष्ट सरपंच सचिव से परेशान डूमरपारा के ग्रामीण

sakti latest news सक्ती एसडीएम के पास डूमरपारा गांव के लोगों ने भ्रष्ट सरपंच और सचिव की शिकायत की थी.लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है.

भ्रष्ट सरपंच सचिव से परेशान डूमरपारा के ग्रामीण
भ्रष्ट सरपंच सचिव से परेशान डूमरपारा के ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:58 PM IST

सक्ती : जिले के ग्राम पंचायत डूमरपारा के ग्रामीण बार-बार मिल रही तारीख से परेशान होकर अब कलेक्टर से मामले में शिकायत की (DumarPara villagers upset ) है. ग्राम पंचायत डूमरपारा में सरपंच छतराम राज ओर सचिव मोहन खांडे (corrupt Sarpanch secretary) ने मिलकर पंचायत के 10 लाख 83 हजार रुपये गबन कर लिया है. जिसमें जांच में सही पाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि '' उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत सक्ती एसडीएम से की थी. जिसमें जांच हुई लेकिन 8 महीने बाद भी सक्ती एसडीएम ने इसमें कोई कार्यवाई नहीं की है. यहां तक कि सरपंच सचिव आज भी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. सक्ती एसडीएम से उन्हें केवल तारीख पे तारीख मिल रही है. इसलिए वे कलेक्टर से मिलकर मामले में संज्ञान लेने ओर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग करने आये (Complaint to collector after SDM in sakti ) हैं.''

सक्ती एसडीएम रैना जमील से 8 महीने बाद भी शिकायतकर्ता को न्याय नही मिलने के बाद अब ग्रामीणों ने सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मामले में कार्यवाई करने की मांग की है. ग्राम पंचायत डूमरपारा के सरपंच छतराम राज ओर सचिव मोहन खांडे ने ना जाने अब तक पंचायत की कितनी राशि गबन की होगी. अब तक जांच में 15वें वित्त की राशि 10 लाख 83 हजार रुपये ओर सायकल स्टैंड के नाम पर 2 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आ चुकी है. लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का मामले में कोई कार्यवाई ना करना भ्रष्टाचारियों को जीवनदान देना है.

अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल : अधिकारियों की जांच में गबन सामने आने के बाद भी महीनों बाद भी दोषी सरपंच सचिव पर कार्यवाई न होना कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. आखिर जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.जिसके कारण सरपंच सचिव अब भी पद पर बने हुए हैं.लिहाजा अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. sakti latest news

सक्ती : जिले के ग्राम पंचायत डूमरपारा के ग्रामीण बार-बार मिल रही तारीख से परेशान होकर अब कलेक्टर से मामले में शिकायत की (DumarPara villagers upset ) है. ग्राम पंचायत डूमरपारा में सरपंच छतराम राज ओर सचिव मोहन खांडे (corrupt Sarpanch secretary) ने मिलकर पंचायत के 10 लाख 83 हजार रुपये गबन कर लिया है. जिसमें जांच में सही पाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि '' उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत सक्ती एसडीएम से की थी. जिसमें जांच हुई लेकिन 8 महीने बाद भी सक्ती एसडीएम ने इसमें कोई कार्यवाई नहीं की है. यहां तक कि सरपंच सचिव आज भी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. सक्ती एसडीएम से उन्हें केवल तारीख पे तारीख मिल रही है. इसलिए वे कलेक्टर से मिलकर मामले में संज्ञान लेने ओर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग करने आये (Complaint to collector after SDM in sakti ) हैं.''

सक्ती एसडीएम रैना जमील से 8 महीने बाद भी शिकायतकर्ता को न्याय नही मिलने के बाद अब ग्रामीणों ने सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मामले में कार्यवाई करने की मांग की है. ग्राम पंचायत डूमरपारा के सरपंच छतराम राज ओर सचिव मोहन खांडे ने ना जाने अब तक पंचायत की कितनी राशि गबन की होगी. अब तक जांच में 15वें वित्त की राशि 10 लाख 83 हजार रुपये ओर सायकल स्टैंड के नाम पर 2 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आ चुकी है. लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का मामले में कोई कार्यवाई ना करना भ्रष्टाचारियों को जीवनदान देना है.

अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल : अधिकारियों की जांच में गबन सामने आने के बाद भी महीनों बाद भी दोषी सरपंच सचिव पर कार्यवाई न होना कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. आखिर जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.जिसके कारण सरपंच सचिव अब भी पद पर बने हुए हैं.लिहाजा अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. sakti latest news

Last Updated : Sep 26, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.