ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: ट्रक में GPS से धान खरीदी केंद्रों पर असर - GPS की वजह से धान खरीदी प्रभावित

धान का अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए लगाए गए जाने वाले GPS अब तक 600 में से 250 ट्रकों में लगाए गए हैं. इसकी वजह से धान का समय पर उठाव नहीं हो पा रहा है.

did not put GPS in trucks in  Janjgir Champa
GPS के चलते धान खरीदी में असर
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 2:38 PM IST

जांजगीर-चांपा: धान का परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए ट्रकों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगने में हो रही लेटलतीफी के कारण समय से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है.

GPS के चलते धान खरीदी में असर

अब 10 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी थी, जिसमें मात्र 2 लाख क्विंटल धान का परिवहन ही हो पाया है. अब तक कुल 8 लाख क्विंटल धान समितियों में जाम पड़ा है.

600 में से केवाल 250 ट्रकों में GPS

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि, 'जिले के 500 से 600 ट्रकों में GPS लगाया जाना है, लेकिन अब तक केवल 250 ट्रकों में ही GPS लग पाया है. इसकी वजह से धान का उठाव और परिवहन प्रभावित हो रहा है. वहीं मिलर्स को 5 लाख 63 हजार क्विंटल का डीओ जारी हो चुका है. ट्रकों मे GPS लगते ही उठाव तेजी से किया जाएगा.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

प्रदेश में कुल 8 लाख टन धान खरीदी

बता दें, जांजगीर-चांपा जिले को प्रदेश में सर्वाधिक 8 लाख टन धान खरीदी करना है. इसके लिए 1 लाख 73 हजार पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाएगा. अब धान खरीदी में तेजी आएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने खरीदी की लिमिट समाप्त कर दी गई है. प्रतिदिन 2 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है. इसकी वजह से उठाव और परिवहन आने वाले दिनों में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.

जांजगीर-चांपा: धान का परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए ट्रकों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगने में हो रही लेटलतीफी के कारण समय से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है.

GPS के चलते धान खरीदी में असर

अब 10 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी थी, जिसमें मात्र 2 लाख क्विंटल धान का परिवहन ही हो पाया है. अब तक कुल 8 लाख क्विंटल धान समितियों में जाम पड़ा है.

600 में से केवाल 250 ट्रकों में GPS

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि, 'जिले के 500 से 600 ट्रकों में GPS लगाया जाना है, लेकिन अब तक केवल 250 ट्रकों में ही GPS लग पाया है. इसकी वजह से धान का उठाव और परिवहन प्रभावित हो रहा है. वहीं मिलर्स को 5 लाख 63 हजार क्विंटल का डीओ जारी हो चुका है. ट्रकों मे GPS लगते ही उठाव तेजी से किया जाएगा.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

प्रदेश में कुल 8 लाख टन धान खरीदी

बता दें, जांजगीर-चांपा जिले को प्रदेश में सर्वाधिक 8 लाख टन धान खरीदी करना है. इसके लिए 1 लाख 73 हजार पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाएगा. अब धान खरीदी में तेजी आएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने खरीदी की लिमिट समाप्त कर दी गई है. प्रतिदिन 2 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है. इसकी वजह से उठाव और परिवहन आने वाले दिनों में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.

Intro:cg_jnj_01_dhan_jam_pkg_CG10030

उठाव करने वाले ट्रकों में जीपीएस लगेन मे हो रही देरी इसलिए परिवहन हो रहा धीमा, 8 लाख क्विं. धान जाम,बढ़ने वाली है चुनौती
182 मिलर्स हैं रजिस्टर्ड, 147 अरवा राइस मिलर्स को दिया जा रहा धान, 35 उसना मिलर्स को अभी अनुमति नहीं
एंकर- जांजगीर-चांपा जिले इस बार धान का अर्वध परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने कड़ी व्यवस्था की गई है जिसके लिए खरीदी केंद्रों से धान उठाव करने वाले ट्रकों की मॉनिटरिंग करने के लिए ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, किंतु जीपीएस सिस्टम लगने मे होने वाली लेटलतीफी के कारण समय पर उठाव नहीं हो पा रहा है। इस वजह से खरीदी केंद्रों में धान जाम होने लगा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब 10 लाख लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी थी, जिसमें मात्र 2 लाख क्विंटल धान का परिवहन ही हो पाया है अब तक कुल 8 लाख क्विंटल धान समितियों मे जाम पड़ा है। जिला विपड़न अधिकारी ने बताया कि जिले के 5 सौ से 6 सौ ट्रकों मे जीपीएस सिस्टम लगाया जाना है मगर अब तक केवल 250 ट्रकों मे ही जीपीएस लग पाया जिसकी वजह से धान का उठाव और परिवहन प्रभावित हो रहा है। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मिलर्स को 5 लाख 63 हजार कि्ंवटल का डीओ जारी हो चुका है। ट्रकों मे जीपीएस लगते ही उाव तेजी से किया जाएगा।
गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा जिले को प्रदेश मे सर्वाधिक 8 लाख टन धान खरीदी करना है जिसके लिए 1 लाख 73 हजार पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाएगा। अब धान खरीदी मे तेजी आएगी क्योंकि राज्य सरकार द्वारा खरीदी की लिमिट समाप्त कर दी गई है और प्रतिदिन 2 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है जिसकी वजह से उठाव और परिवहन आने वाले दिनों मे प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।
बाईट-1 सुनील सिंह राजपूत जिला विपणन अधिकारी जांजगीर-चांपाBody:....Conclusion:......
Last Updated : Dec 23, 2019, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.