ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: धान के उठाव में देरी से चिंतित केंद्र प्रभारी - Paddy Purchase Center

जांजगीर-चांपा जिले में धान उठाव में देरी के चलते केंद्र प्रभारी चिंतित हैं. एक तरफ बारिश का खतरा तो वहीं दूसरी ओर सुखत के चलते केंद्र प्रभारी परेशान हैं.

delay-in-paddy-picking-up-of-paddy-purchase-center-in-janjgir-champa
धान के उठाव में देरी से चिंतित केंद्र प्रभारी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:14 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में इस बार भी धान की बंपर खरीदी कई गई है. पूरे जिले भर के 231 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 79 लाख 82 हज़ार क्विंटल धान की खरीदी हुई. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी धान के उठाव में एक बार फिर से देरी हो रही है. धान उठाव में देरी के चलते धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों की तकलीफ बढ़ती जा रही है.

धान के उठाव में देरी से चिंतित केंद्र प्रभारी

धान के उठाव में देरी

धान के उठाव में देरी के चलते धान खरीदी केंद्र प्रभारी मुश्किल में हैं. पहले ही केंद्र प्रभारी प्रशासन को अपनी तकलीफ से अवगत करा चुके हैं. एक तरफ बारिश, चौकीदारी का खर्च और सुखत से समितियों काे नुकसान की आशंका है. हालांकि इस संबंध में ETV भारत ने तिलाई धान खरीदी का निरीक्षण किया तो वहां बारिश से धान को बचाने के लिए व्यवस्था ठीक नजर आई.

बलौदा बाजार: खरीदी के बाद धान जाम होने से समितियां परेशान

सुखत आने से वजन में आती है कमी

तिलाई धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि लंबे समय तक धान का उठाव नहीं होने के कारण धान में सुखत आने की वजह से उसके वजन में कमी आती है, जिसकी भरपाई करने के लिए सोसायटी प्रबंधकों को हाथ पांव मारना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो नुकसान है. उसकी भरपाई मिलर के बीच सामंजस्य बनाकर की जाएगी.

जांजगीर-चांपा: जिले में इस बार भी धान की बंपर खरीदी कई गई है. पूरे जिले भर के 231 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 79 लाख 82 हज़ार क्विंटल धान की खरीदी हुई. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी धान के उठाव में एक बार फिर से देरी हो रही है. धान उठाव में देरी के चलते धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों की तकलीफ बढ़ती जा रही है.

धान के उठाव में देरी से चिंतित केंद्र प्रभारी

धान के उठाव में देरी

धान के उठाव में देरी के चलते धान खरीदी केंद्र प्रभारी मुश्किल में हैं. पहले ही केंद्र प्रभारी प्रशासन को अपनी तकलीफ से अवगत करा चुके हैं. एक तरफ बारिश, चौकीदारी का खर्च और सुखत से समितियों काे नुकसान की आशंका है. हालांकि इस संबंध में ETV भारत ने तिलाई धान खरीदी का निरीक्षण किया तो वहां बारिश से धान को बचाने के लिए व्यवस्था ठीक नजर आई.

बलौदा बाजार: खरीदी के बाद धान जाम होने से समितियां परेशान

सुखत आने से वजन में आती है कमी

तिलाई धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि लंबे समय तक धान का उठाव नहीं होने के कारण धान में सुखत आने की वजह से उसके वजन में कमी आती है, जिसकी भरपाई करने के लिए सोसायटी प्रबंधकों को हाथ पांव मारना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो नुकसान है. उसकी भरपाई मिलर के बीच सामंजस्य बनाकर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.