ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत - जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा

लॉकडाउन खुलते ही मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in janjgir champa) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

ARTICLE  ARTICLEexpand_moreclose   5 LikhithHindiBold Thumbnails  बाइक सवार की दर्दनाक मौत   Add alt tags   11989896_thumbnail_3x2_topesh.jpg  3x2  बाइक सवार की दर्दनाक मौत   Add alt tags   11989896_thumbnail_2x1_topesh.jpg  2x1   Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. road accident in janjgir champa
बाइक सवार की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:48 PM IST

जांजगीर-चांपा: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में हुए सड़क हादसे (road accident in janjgir champa) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पत्नी घायल है. दोनों सुबह ग्राम भेड़ीकोना से बाइक से ठनगन जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सुबह 9 बजे करीब छपोरा बस स्टैंड के पास पहुंचे. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में बाइक चला रहे गुलासु राम साहू की सिर चक्के के नीचे आ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठी पत्नी को मामूली चोट आई है. हादसे की खबर मालखरौदा पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. पुलिस ने भीड़ को समझाया और रास्ता खुलवाया.

मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा भेजा गया. शासन की सहायता योजना के तहत मौके पर ही मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दी गई है. मालखरौदा पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. ट्रेलर को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जांजगीर-चांपा: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में हुए सड़क हादसे (road accident in janjgir champa) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पत्नी घायल है. दोनों सुबह ग्राम भेड़ीकोना से बाइक से ठनगन जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सुबह 9 बजे करीब छपोरा बस स्टैंड के पास पहुंचे. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में बाइक चला रहे गुलासु राम साहू की सिर चक्के के नीचे आ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठी पत्नी को मामूली चोट आई है. हादसे की खबर मालखरौदा पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. पुलिस ने भीड़ को समझाया और रास्ता खुलवाया.

मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा भेजा गया. शासन की सहायता योजना के तहत मौके पर ही मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दी गई है. मालखरौदा पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. ट्रेलर को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.