जांजगीर-चांपा: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में हुए सड़क हादसे (road accident in janjgir champa) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पत्नी घायल है. दोनों सुबह ग्राम भेड़ीकोना से बाइक से ठनगन जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सुबह 9 बजे करीब छपोरा बस स्टैंड के पास पहुंचे. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक चला रहे गुलासु राम साहू की सिर चक्के के नीचे आ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठी पत्नी को मामूली चोट आई है. हादसे की खबर मालखरौदा पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. पुलिस ने भीड़ को समझाया और रास्ता खुलवाया.
मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा भेजा गया. शासन की सहायता योजना के तहत मौके पर ही मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दी गई है. मालखरौदा पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. ट्रेलर को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.