जांजगीर-चांपा: जिले में समर्थन मुल्य पर धान खरीदी शुरू होने से 24 घंटे पहले कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने रकबे में गड़बड़ी के मामले में संज्ञान लेते हुए जिले के सभी 209 धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला कर दिया है.
इसे कलेक्टर की ओर से सुचारू रूप से धान की खरीद को लेकर की गई सर्जरी के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि 1 दिसंबर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी शुरू हो रही है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी धान खरीदी, सरकार पर 'वादा' निभाने का दबाव
जिले में 7 हजार 400 एकड़ से भी ज्यादा रकबा गलत तरीके से अंकित करना पाया गया था. इस लिहाज से यदि धान बेचा जाता तो 27 करोड़ से ज्यादा का सीधा नुकसान राज्य सरकार को उठाना पड़ता और यह भी सामने आया कि यह गलत रकबा धान खरीदी केंद्रों में तैनात प्रभारियों की मिली भगत से हुआ है.