जांजगीर-चांपा: कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई को शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा में आयोजित मतगणना के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इस कार्य से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6 बजे से अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल और सुबह 7 बजे तक मतगणना टेबल पर उपस्थित रहेंगे. प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
तत्काल प्रवेश पत्र बनवाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी किसी कारणवश अपना प्रवेश पत्र अब तक नहीं बनवा पाये हैं, उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय से तत्काल प्रवेश पत्र बनवाने के निर्देश दिये गए हैं. मतगणना में सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी. डाकमत पत्रों की गिनती में आधे घंटे से अधिक का समय लगने पर समानांत्तर रूप से ईवीएम से भी मतगणना शुरू हो जाएगी.
ईवीएम से गणना खत्म होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए चिन्हांकित पांच-पांच वीवीपैट में प्राप्त पर्चियों की गिनती की जाएगी. वीवीपैट के पर्चियों की गिनती के लिए अलग से गणना टेबल की व्यवस्था की जाएगी.
इसी तरह प्रेक्षक प्रत्येक राउंड में किन्ही दो ईवीएम का दोबारा रेण्डम मतगणना करा सकेंगे. मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी और उनके एजेंट उपस्थित रहेंगे. एक मतगणना केन्द्र के लिए नियुक्त एजेंट दूसरे मतगणना केन्द्र में नहीं जा सकेंगे.
बैठक में सहायक कलेक्टर, चांपा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल देव, अपर कलेक्टर एके घृतलहरे और लीना कोसम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.