जांजगीर- चांपा: जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के हसौद गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसपर बघेल ने मंच से कहा कि 'हम किसान के बेटे हैं, मिट्टी में घुल नहीं जाएंगे.
इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी में बोला कि,' हम किसान के बेटे हैं, बरिश में काम करते हैं, ढेला नहीं है जो घूर जाबो'. (मिट्टी में नहीं घुल जाएंगे). बरिश के दौरान जनता इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद सीएम ने यह फिर से दोहराया कि, 'आप लोग तय करें किसान के बेटे हैं या नहीं इसके बाद सभी लोग बारिश के दौरान भूपेश बघेल को सुनते रहे.
इधर-उधर भाग रहे कार्यकर्ताओं और नागरिकों को जब सीएम ने कहा कि,आप लोग चय करें कि आप किसान के बेटे हैं या नहीं. इसके बाद सभी बारिश खत्म होने तक वहीं डटे रहे.