सक्ती : सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel inaugurates newly formed district Sakti ) ने 9 सितम्बर को 2 नए जिलों का शुभारम्भ किया हैं. इस दिन 32वां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती 33वां जिला के रूप में अस्तित्व में आया. इस तरह प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर अब 33 हो गई है. नवगठित जिलों में मुख्यमंत्री बघेल कलेक्टर और एसपी कार्यालय का उद्घाटन भी किया.नया जिला अस्तित्व में आने से क्षेत्र में विकास की नयी धारा बहेगी, विकास की गति और तीव्र होगी. शासन के प्रयासों से इन पहुंचविहीन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, इंटरनेट और रोड कनेक्टिविटी के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सक्ती का इलाका कभी सम्बलपुर राजघराने के पास था. यहां के गोंड राजाओं ने दशहरे के दिन लकड़ी की तलवार से भैंसों की बलि देकर शक्ति प्रदर्शन किया. इससे खुश होकर संबलपुर के राजा ने इसे स्वतंत्र रियासत का दर्जा दिया था. गोंड राजाओं की इस शक्ति के कारण आगे चलकर इसका नाम ''सक्ती'' पड़ा.
जिले के उद्घाटन के पहले रोड शो : जिले के उद्घाटन के पहले सीएम भूपेश का बड़ा रोड शो हुआ.मुख्यमंत्री के रोड शो में काफिला के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही थी. इसमें जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य बीज संचयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, समन्वित कृषि प्रक्षेत्र, स्वच्छ भारत मिशन आदि की चलित आकर्षक झांकियां द्वारा प्रदर्शित की गई,
सक्ती को मिली सौगात : इस दौरान 153 करोड़ 6 लाख रुपए के 309 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का कार्य हुआ है. इसमें 85 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत के 296 कार्यों का भूमिपूजन सीएम भूपेश ने किया. वहीं 67 करोड़ 85 लाख 99 हजार रुपए की लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण हुआ.
सक्ती जिला के बारे में जानें: नए जिले सक्ती में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी. नवगठित सक्ती जिले के उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला-रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) होंगी. सक्ती जिले में 2 उपखंड (सब डिवीजन) सक्ती और डभरा (नवीन जिला सक्ती में मालखरौदा और जैजैपुर प्रस्तावित उपखंड सम्मिलित है) की 5 तहसीलें क्रमशः-सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार (प्रस्तावित तहसील अड़भार) उप तहसील- चंद्रपुर, हसौद, भोथिया. 4 विकासखंड/जनपद पंचायत क्रमशः सक्ती जैजैपुर, मालखरौदा और डभरा शामिल (Chhattisgarh new district Sakti) होंगे.
जिले में कितने राजस्व मंडल : सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे. इनमें जाजंगीर, सक्ती, पोरथा, नया बाराद्वार, नगरदा, सकर्रा, अड़भार, छपोरा, मालखरौदा, ठठारी, जैजैपुर, बेलादूला, हसौद, देवरघटा, धुरकोट, डभरा, सपोस और चंद्रपुर शामिल हैं. जिले का कुल राजस्व क्षेत्रफल 1,51,976 हेक्टेयर है. 2011 जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6,47,254 है. कुल ग्रामों की संख्या 465, आबाद ग्राम 463, विरान ग्राम 2, कुल पटवारी हल्कों की संख्या 153 हैं. सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें, 6 नगरीय निकाय शामिल होंगे. नवगठित जिले में चंद्रहासिनी माता मंदिर चंद्रपुर, अड़भार अष्टभुजी माता मंदिर, रेनखोल, दमऊदरहा जैसे पर्यटन स्थल भी शामिल है.