ETV Bharat / state

माैत के साए में पढ़ रहे बच्चे, कॅरियर से पहले दांव पर जिंदगी - declining number of children

साल 1979 से संचालित प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. स्कूल की दीवारों में बड़े-बड़े दरारें पड़ चुकी हैं. आलम यह है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है.

माैत के साए में पढ़ रहे बच्चे, कॅरियर से पहले दांव पर जिंदगी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 7:44 PM IST

डभरा/जांजगीर-चांपा: फलियामुंडा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला असुविधा और प्रशासन की लचर व्यवस्था की मार झेल रहा है. इससे शिक्षा का स्तर गिर रहा है. बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बच्चों का स्कूल में पढ़ने की ललक खत्म होती जा रही है. उनके सपनों पर पानी फिर रहा है. किस्मत संवरने से पहले ही दम तोड़ रही है. बच्चों के अरमान आंसुओं में बह रहे हैं. जिम्मेदार बेपरवाह हैं और बच्चों का भविष्य खतरे में है. दूसरी ओर सरकार 'स्कूल जाबो पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर' का डंका पीट रही है.

कॅरियर से पहले दांव पर जिंदगी

दरअसल, फलियामुंडा में साल 1979 से संचालित प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. स्कूल की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं. आलम यह है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. स्कूल जाने के रास्ते में बारिश में कीचड़ भर जाता है. स्कूल में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी नहीं हैं जो पूर्व में बना है, वह भी जर्जर है.

लगातार गिर रहा ग्राफ
स्कूल में पिछले सत्र में 18 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या घटकर 15 रह गई है. इस ओर जल्द पहल नहीं की गई, तो बच्चों की संख्या में और भी गिरावट आ सकती है.

स्कूल के प्रधानपाठक नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया की स्कूल की स्थिति दयनीय हो चुकी है. इसके बारे में आला-आधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है. बच्चों के अभिभावक स्कूल की स्थिति को देखते हुए बच्चों को पढ़ने भेजने से डर रहे हैं. प्रशासन से नए भवन की मांग कर रहे हैं.

डभरा/जांजगीर-चांपा: फलियामुंडा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला असुविधा और प्रशासन की लचर व्यवस्था की मार झेल रहा है. इससे शिक्षा का स्तर गिर रहा है. बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बच्चों का स्कूल में पढ़ने की ललक खत्म होती जा रही है. उनके सपनों पर पानी फिर रहा है. किस्मत संवरने से पहले ही दम तोड़ रही है. बच्चों के अरमान आंसुओं में बह रहे हैं. जिम्मेदार बेपरवाह हैं और बच्चों का भविष्य खतरे में है. दूसरी ओर सरकार 'स्कूल जाबो पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर' का डंका पीट रही है.

कॅरियर से पहले दांव पर जिंदगी

दरअसल, फलियामुंडा में साल 1979 से संचालित प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. स्कूल की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं. आलम यह है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. स्कूल जाने के रास्ते में बारिश में कीचड़ भर जाता है. स्कूल में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी नहीं हैं जो पूर्व में बना है, वह भी जर्जर है.

लगातार गिर रहा ग्राफ
स्कूल में पिछले सत्र में 18 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या घटकर 15 रह गई है. इस ओर जल्द पहल नहीं की गई, तो बच्चों की संख्या में और भी गिरावट आ सकती है.

स्कूल के प्रधानपाठक नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया की स्कूल की स्थिति दयनीय हो चुकी है. इसके बारे में आला-आधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है. बच्चों के अभिभावक स्कूल की स्थिति को देखते हुए बच्चों को पढ़ने भेजने से डर रहे हैं. प्रशासन से नए भवन की मांग कर रहे हैं.

Intro:DHANAU RAM ADITYA

- विद्यालय भवन जर्जर जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं नौंनिहाल एंकर:- ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फलियामुंडा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला भवन आज आजादी के 71 सालों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रही है इस विद्यालय में कोई सुविधा नहीं है अभी वर्तमान शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राएं जर्जर भवन में डर डर कर पढ़ाई कर रहे हैं सन 1979 से संचालित प्राथमिक शाला विद्यालय फलियामुंडा में कुल 15 बच्चे अध्यापन कर रहे हैं जबकि पिछले शिक्षा सत्र में 18 बच्चे थे भवन नहीं होने के कारण लगातार शिक्षा की स्तर गिरी है एवं विद्यार्थियों की संख्या लगातार विद्यालय में घट रही है वहीं विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है एवं बारिश का पानी टपकने से छत के प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिरने की हमेशा आशंका बनी रहती है जगह जगह दरारे पड़ चुका है हर रोज विद्यालय में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पढ़ाई करने पहुंचते हैं इसके बाद भी आज तक शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया यही बात यह कि स्कूल जाने के रास्ते में भी बारिश में कीचड़ भर जाता है नौनिहालों के लिए पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी नहीं बना है जो पूर्व में बना है वह जर्जर हो चुका है। एक तरफ जहां सरकार शिक्षा के स्तर को उठाने की बात कर रही है परंतु ग्राम पलियामुंडा में या उल्टा साबित हो रहा है इस गांव के प्राथमिक शाला विद्यालय में हर साल नौनिहालों की संख्या लगातार घट रही है इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है सरकार की सारी सारी दावे यहां फेल हो रही है ग्राम पलियामुंडा में शासन की शिक्षा की रोशनी नहीं पहुंच रही है जबकि नए विद्यालय भवन की जरुरत हैं। बाइट :- नरेन्द्र भारद्वाज प्रभारी प्रधान -पाठक फलियामुण्डा .
बाइट:- नन्द कुमार सिदार ग्रामीण
बाइट :-भूमिका सिदार कक्षा 2 री
बाइट :-कुसुम सिदार कक्षा 3 रीBody:....Conclusion:......
Last Updated : Nov 13, 2019, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.