जांजगीर-चांपा: रविवार चंद्रपुर पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ईद का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की बात कही. बता दें कि इस बार कोरोना के कहर के चलते मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके चलते लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा करेंगे. बैठक में सभी समाज के नागरिक शामिल हुए, इसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, सुमित गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, बजरंग साहू, अशोक ठाकुर, शेखर मालवी, रघु वैष्णव आदि उपस्थित रहे.
दरअसल रविवार को प्रशिक्षु डीएसपी परमेश्वर तिलकवार और थाना प्रभारी कमल किशोर महतो के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया. डीएसपी तिलकवार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बिना वजह घर से न निकले, जब कोई विशेष कार्य हो तो तभी घर से निकले. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस बार ईद पर एक दूसरे से गले लगने से बचे. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दूर से ही सलाम करें. वहीं ईद के त्योहार की खरीदारी करते समय लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
पढ़े:महासमुंद: टोटल लॉकडाउन की वजह से बाजार रहे बंद, कल मनाई जाएगी ईद
बैठक के दौरान थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने सामान्य दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की नागरिकों से अपील की. उन्होंने इस दौरान सभी आने जाने वालों के सम्पर्क में रहने से मना किया. वहीं ईद का त्योहार घऱ में रहकर ही शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.