जांजगीर चांपा: जिले के किसानों के लिए नहर के माध्यम से हसदेव बांगो डैम से पानी छोड़ा गया है. नहर किनारे पक्की सड़क तो बनी है, लेकिन सड़क के बीच में कई जगह डिवाइडर ही नहीं बनाए गए हैं. इसके कारण कई बार गाड़ियां सीधे नहर में गिर जाती हैं. ताजा मामला सोमवार दोपहर का है, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी. इस दौरान एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर चालक को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस कार को निकालने के लिए क्रैन का इंतजाम करने में जुटी है.
दूसरी ओर से आ रही गाड़ी को बचाने में गिरी कार: भूतपूर्व सैनिक श्याम लाल राठौर अपने घर से कार में सवार होकर नहर किनारे बनी सड़क पर चल रहे थे, उसी समय दूसरी ओर से आ रही कार को देख कर इमरजेंस ब्रेक लगाया. इसके बाद अचानक एक्सीलेटर दब जाने से कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी. कार पानी में तैरते हुए बह रही थी. खिड़की खुली थी लेकिन चालक निकल नहीं पा रहा था.
जान बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा युवक: कार को बहते देख बाइक से आ रहे अनीश शर्मा ने जान की परवाह किए बिना नहर के तेज बहाव में छलांग लगा दी. कार के लॉक होने से कार में सवार श्याम लाल बाहर नहीं निकल पा रहे थे. अनीश की मदद से कार का दरवाजा खोलकर नहर के बहाव से बाहर निकले. वहीं नहर के तेज बहाव में बहते कार को रस्सी से बांध कर रोका गया.
मुंगेली: गई कार नहर में ! देखिए कहां हुआ हादसा
डिवाइडर का न होना हादसे की वजह: अनीश शर्मा ने बताया कि "बड़े नहर ने कार, ट्रक गिरने का कुल 4 मामला हो गया है. इसका प्रमुख कारण यहां डिवाइडर का न होना है. हालांकि इन दुर्घटनाओं में जनहानि नहीं हुई है लेकिन धन का नुकसान लगातार हो रहा है. इसे रोकने का लिए जिला प्रशासन को सुरक्षा के उपाय करने की जरूरत है."