जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की गयी है. इस दौरान सक्ती जिले के सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर (Brake imposed on paddy purchase in Sakti) बैठ गए हैं. जिससे सक्ती में धान खरीदी पर ब्रेक लग गया है. सहकारी समिति के कर्मचारियों ने जैजैपुर के सहकारिता विस्तार अधिकारी पर फोन में धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है. Janjgir champa news
प्रोत्साहन राशि देने की मांग: कर्मचारियो ने शासन प्रशासन से पिछले साल की प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है. साथ ही धान खरीदी के लिए हर साल मिलने वाली प्रासंगिक व्यय को भी बढ़ाने की मांग की है. कर्मचारियो का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका ये आंदोलन (Janjgir Samiti employees sitting on strike) इसी तरह जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में आरक्षण कटौती पर सर्व आदिवासी समाज का चक्का जाम
आंदोलन को जैजैपुर विधायक का मिला समर्थन: कर्मचारियों के इस आंदोलन को जैजैपुर के बसपा विधायक केशव चंद्रा ने भी समर्थन दिया है. विधायक ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि कल तक अगर दोषी सीईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वो खुद किसानों को लेकर आंदोलन में शामिल हों जाएंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी: अधिकारी पूरे मामले में सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे ने कहा कि "कर्मचारियों से बात की जा रही है और जल्द ही उनकी समस्या दूर कर दी जाएगी."