जांजगीर चांपा: बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है. अब यह कोशिशें पूरी होती भी नजर आ रही है. रेस्क्यू टीम को राहुल दिखने लगा है. इससे रेस्क्यू टीम का हौसला और बढ़ गया है. अब पत्थर को काटने के लिए ड्रिल स्टैंड बनाया जा रहा है. पत्थर का होल बढ़ाने के लिए लोहे का स्टैंड बनाया जा रहा है. राहुल को टनल से निकालने का ऑपरेशन पूरा होने वाला है. राहुल को किसी भी समय बाहर निकाल लिया जाएगा. सेना के जवान टनल में मौजूद हैं. जिला प्रशासन ने जांजगीर चांपा से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बना लिया है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राहुल की मां को एंबुलेंस में बिठा लिया गया है. अब से थोड़ी देर में राहुल साहू को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
लोगों की भीड़ जुटी: राहुल के रेस्क्यू को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है.
ठीक है राहुल: कलेक्टर ने राहुल की स्थिति सामान्य बताई है. कलेक्टर ने कहा राहुल के रेस्क्यू में संयुक्त प्रयास किया जा रहा है. सेना की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर घुसी है.
सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट: राहुल साहू को बचाने के लिए जारी ऑपरेशन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूरी ताकत के साथ राहुल के जीवन को बचाने की जंग लड़ी जा रही है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग. टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर काम कर रहा एनडीआरएफ.
-
पूरी ताकत के साथ लड़ी जा रही जीवन बचाने की जंग
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग। टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर काम कर रहा एनडीआरएफ। #SaveRahulAbhiyan @NDRFHQ pic.twitter.com/3mRa8LXv3H
">पूरी ताकत के साथ लड़ी जा रही जीवन बचाने की जंग
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग। टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर काम कर रहा एनडीआरएफ। #SaveRahulAbhiyan @NDRFHQ pic.twitter.com/3mRa8LXv3Hपूरी ताकत के साथ लड़ी जा रही जीवन बचाने की जंग
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग। टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर काम कर रहा एनडीआरएफ। #SaveRahulAbhiyan @NDRFHQ pic.twitter.com/3mRa8LXv3H