जांजगीर चांपा/चंद्रपुर: ब्लॉक डभरा के भजपुर गांव के लोगों ने गांव की सराकर चुन ली है. बिना किसी चुनाव के गांव की जनता ने पंच और सरपंच का चुनाव किया है. यहां उमेश जयसवाल को निर्विरोध सरपंच चुना गया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने 10 पंच निर्विरोध चुने हैं जिसमें 9 महिला पंच चुनी गई हैं.
ऐसा सब हुआ है गांव के बुजुर्गों की सोच की वजह से उन्होंने गांव को बेवजह के खर्चे को बचाने के लिए यह कदम उठाया.ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच का कहना है कि 'उनका सपना है कि उनका गांव एक आदर्श ग्राम पंचायत बने और गांव के गरीबों की सेवा करना और जरूरतमंदो की सेवा करना उनका मकसद है'.
पढ़ें- ग्राम सरकार : जांजगीर-चांपा के कोसला गांव में पूर्व सरपंच से नाराज है जनता
ग्राम पंचायत भजपुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है ग्राम में वर्षों से मुक्तिधाम नहीं है. मंगल भवन और पंचपरमेश्वर के बैठने के लिए भवन एवं भजपुर से किरारी सड़क मार्ग की हालत खराब है गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है.