जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले डभरा मेनरोड चुरतेली से होते हुए लटियाडीह कुसमुल सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. 6 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 20 साल पहले बने इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. कई सालों से खराब पड़े इस सड़क की किसी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली. लगातार सड़क की हालत खराब होने से यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. 12 से ज्यादा गांव के लोगों का इस सड़क से आवागमन होता है, जो इससे परेशान हैं. बारिश के वक्त सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें पानी भर जाता है. कई बार बाइक सवार इस रास्ते में हादसे का शिकार भी हो चुके हैं.
पढ़ें- रायगढ़-मिलुपारा मार्ग खस्ताहाल, धूल के अंबार से राहगीर परेशान
सड़क खराब होने की वजह से गांवों तक एबूलेंस पहुंचने में भी परेशानी होती है. स्कूल शुरू होने के बाद बच्चों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उन्होंने जिम्मेदारों को इस परेशानी से अवगत कराया है, लेकिन किसी ने उनकी इस दिक्कत अबतक ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़का का निर्माण किया जाए, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.