ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 24 साल पुराने सरकारी स्कूल का हाल-बेहाल, जिम्मेदार बेसुध

डभरा के खोंधरी गांव की नवीन प्राथमिक शाला कई साल से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है. यह स्कूल 24 साल पुराना है, जो आज तक मरम्मत के लिए तरस रहा है. यहां के बच्चे तमाम मुश्किलों के बीच शिक्षा लेने को मजबूर हैं.

janjgir chandrapur news
नवीन प्राथमिक स्कुल डभरा
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:44 PM IST

जांजगीर-चांपा: चन्द्रपुर विधानसभा के डभरा ब्लॉक से खोंधरी गांव का नवीन प्राथमिक शाला कई साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. स्कूल भवन की हालत जर्जर हो चुकी और यहां बच्चों के लिए खेलने के लिए मैदान भी नहीं है.

24 साल पुराने सरकारी स्कूल का हाल-बेहाल

साल 1996-97 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी. 24 साल बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हुई है, जिसकी वजह से स्कूल की हालत दयनीय हो गई है. इसके बावजूद आज तक नए स्कूल भवन की स्वीकृति नहीं मिली है.

स्कूल में भर जाता है बारिश का पानी

स्कूल में 25 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं,जिन्हें पढ़ाने का जिम्मा महज दो शिक्षकों के पास है. बारिश के दिनों में स्कूल परिसर में पानी भर जाता है और छत से पानी टपकता है. वहीं बच्चों को इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नया स्कूल भवन नहीं मिलने की वजह से शिक्षा के स्तर में गिरावट आ गई है. इसके साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या घट रही है. स्कूल परिसर में आज भी जगह-जगह गड्ढढों में पानी भरा हुआ है और जमीन कीचड़ में तब्दील हो गई है.

नहीं है शौचालय की व्यवस्था

स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. ग्राम पंचायत ने शौचालय तो बनाया, लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. शासन ने शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृत दी थी, लेकिन निर्माण एजेंसी ने 2019 में घटिया स्तर के शौचालय का निर्माण किया.

मध्यान्ह भोजन भी प्रभावित

वहीं स्कूल में किचन शेड की भी हालत खराब है, जिसकी वजह से महिला समूह को मध्यान्ह भोजन बनाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में तो मध्यान्ह भोजन ही नहीं बन पाता.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीणों ने कई बार यहां क्षेत्र के सांसद और विधायक को स्कूल भवन में होने वाली परेशानी से अवगत कराया, लेकिन इन जनप्रतिनिधियों ने कभी अपने मद से स्कूल भवन निर्माण के लिए कुछ नहीं किया. कई बार शिकायत के बाद भी स्कूल भवन की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

जांजगीर-चांपा: चन्द्रपुर विधानसभा के डभरा ब्लॉक से खोंधरी गांव का नवीन प्राथमिक शाला कई साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. स्कूल भवन की हालत जर्जर हो चुकी और यहां बच्चों के लिए खेलने के लिए मैदान भी नहीं है.

24 साल पुराने सरकारी स्कूल का हाल-बेहाल

साल 1996-97 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी. 24 साल बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हुई है, जिसकी वजह से स्कूल की हालत दयनीय हो गई है. इसके बावजूद आज तक नए स्कूल भवन की स्वीकृति नहीं मिली है.

स्कूल में भर जाता है बारिश का पानी

स्कूल में 25 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं,जिन्हें पढ़ाने का जिम्मा महज दो शिक्षकों के पास है. बारिश के दिनों में स्कूल परिसर में पानी भर जाता है और छत से पानी टपकता है. वहीं बच्चों को इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नया स्कूल भवन नहीं मिलने की वजह से शिक्षा के स्तर में गिरावट आ गई है. इसके साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या घट रही है. स्कूल परिसर में आज भी जगह-जगह गड्ढढों में पानी भरा हुआ है और जमीन कीचड़ में तब्दील हो गई है.

नहीं है शौचालय की व्यवस्था

स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. ग्राम पंचायत ने शौचालय तो बनाया, लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. शासन ने शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृत दी थी, लेकिन निर्माण एजेंसी ने 2019 में घटिया स्तर के शौचालय का निर्माण किया.

मध्यान्ह भोजन भी प्रभावित

वहीं स्कूल में किचन शेड की भी हालत खराब है, जिसकी वजह से महिला समूह को मध्यान्ह भोजन बनाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में तो मध्यान्ह भोजन ही नहीं बन पाता.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीणों ने कई बार यहां क्षेत्र के सांसद और विधायक को स्कूल भवन में होने वाली परेशानी से अवगत कराया, लेकिन इन जनप्रतिनिधियों ने कभी अपने मद से स्कूल भवन निर्माण के लिए कुछ नहीं किया. कई बार शिकायत के बाद भी स्कूल भवन की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.