जांजगीर चांपाः जिले के ग्राम कैथा में शनिवार देर शाम में एक सरफिरे युवक ने पिस्टल के नोक पर घर से युवती का अपहरण करने का प्रयास किया. इस दौरान एक ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक पर काबू पाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
कैथा गांव में 27 साल के गोलू बालोनिया पिस्टल के दम पर लड़की को साथ ले जाने के कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसकी साजिश को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है.
आरोपी ने की फायरिंग
युवक पिस्टल लेकर लड़की के घर में घुसा था, इतना ही नहीं अपनी धौंस दिखाने और घरवालों सहित आसपास के लोगों में खौफ पैदा करने के लिए पिस्टल से फायर भी किया था. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.