जांजगीर-चांपा: चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में अति गरीब परिवारों के सहायता के लिए हाईकोर्ट अधिवक्ता कमल किशोर पटेल ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. जिसको तहत उन्होंने बुधवार को एक अप्रैल को ग्राम पंचायत बसंतपुर में जरूरतमंदो को राशन वितरण किया गया. इस दौरान उनकी ओर से जरूरतमंदोंं को खाद्य सामाग्री बांटी गई.
बता दें कि,कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसमें अभी 13 दिन बाकी हैं. जिसके कारण गरीब मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नगर पंचायत डभरा के अटल चौक के पास अधिवक्ता कमल किशोर पटेल की ओर से सब्जी विक्रेताओं को साबुन और सैनेटाइजर वितरण किया गया.
जरूरतमंदों में बांटा राशन
इसके साथ ही ग्राम पंचायत कटेकोनी छोटे के गरीब परिवारों को साबुन और सैनिटाइजर दिया गया. वहीं ग्राम पुटीडीह में अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया वहीं अधिवक्ता कमल किशोर पटेल की ओर से गरीबों के घर-घर जाकर दाल, आलू, प्याज, नमक, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. साथ ही ग्राम बसन्तपुर में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने वालों को बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में साफ सफाई के साथ हाथ को साबुन से बार-बार धोने सैनेटाइजर करने को कहा.