ETV Bharat / state

धान की तस्करी और अवैध भंडारण पर अब तक की बड़ी कार्रवाई, 16 हजार क्विंटल से ज्यादा धान जब्त

कार्रवाई में महामाया राइस मिल से निकल रहे धान लोडेड ट्रक को वापस बैक किया गया और फिर एसडीएम के नेतृत्व में विभागीय अमले ने पूरे राइस मिल की जांच की. इस तरीके से जिला प्रशासन का अलग-अलग अमला पूरे जिले में राइस मिलों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर रहा है.

धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 12:15 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पहले अवैध धान परिवहन और भंडारण करने वाले दुकानों पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अचानक पिछले 2 दिनों से जिले के राइस मिलों पर छापेमार कार्रवाई की गई.

धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई

कार्रवाई में महामाया राइस मिल से निकल रहे धान लोडेड ट्रक को वापस बैक किया गया, और फिर एसडीएम के नेतृत्व में विभागीय अमले ने पूरे राइस मिल की जांच की. इस तरीके से जिला प्रशासन का अलग-अलग अमला पूरे जिले में राइस मिलों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर रहा है.

16 हजार क्विंटल से ज्यादा धान जब्त

धान की अवैध तस्करी के खिलाफ अबतक की गई कार्रवाई में 58 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इस कार्रवाई में अब तक 16,637.28 क्विंटल धान और 10 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. गुरुवार को धान खरीदी सतर्कता दलों ने 5 प्रकरण बनाए, जिसमें कुल 4,759 क्विंटल धान जब्त किए गए.

पढ़ें- मोदी सरकार पर दबाव बनाने कांग्रेस का 25 नवंबर को महाधरना

कार्रवाई लगातार जारी
शुक्रवार को अपर कलेक्टर लीना कोसम की टीम ने अकलतरा के तरौद स्थित गायत्री राइस प्रोडक्ट मिल में कार्रवाई की. यहां दस्तावेजों के अभाव में मंडी अधिनियम के तहत 1032 क्विंटल धान जब्त करने की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई तहसीलदार अकलतरा और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने की.

इसके साथ ही पामगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत विभिन्न किराने की दुकानों में संयुक्त टीम ने जांच कर अवैध धान जब्त किया.

जांजगीर-चांपा: जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पहले अवैध धान परिवहन और भंडारण करने वाले दुकानों पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अचानक पिछले 2 दिनों से जिले के राइस मिलों पर छापेमार कार्रवाई की गई.

धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई

कार्रवाई में महामाया राइस मिल से निकल रहे धान लोडेड ट्रक को वापस बैक किया गया, और फिर एसडीएम के नेतृत्व में विभागीय अमले ने पूरे राइस मिल की जांच की. इस तरीके से जिला प्रशासन का अलग-अलग अमला पूरे जिले में राइस मिलों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर रहा है.

16 हजार क्विंटल से ज्यादा धान जब्त

धान की अवैध तस्करी के खिलाफ अबतक की गई कार्रवाई में 58 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इस कार्रवाई में अब तक 16,637.28 क्विंटल धान और 10 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. गुरुवार को धान खरीदी सतर्कता दलों ने 5 प्रकरण बनाए, जिसमें कुल 4,759 क्विंटल धान जब्त किए गए.

पढ़ें- मोदी सरकार पर दबाव बनाने कांग्रेस का 25 नवंबर को महाधरना

कार्रवाई लगातार जारी
शुक्रवार को अपर कलेक्टर लीना कोसम की टीम ने अकलतरा के तरौद स्थित गायत्री राइस प्रोडक्ट मिल में कार्रवाई की. यहां दस्तावेजों के अभाव में मंडी अधिनियम के तहत 1032 क्विंटल धान जब्त करने की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई तहसीलदार अकलतरा और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने की.

इसके साथ ही पामगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत विभिन्न किराने की दुकानों में संयुक्त टीम ने जांच कर अवैध धान जब्त किया.

Intro:cg_jnj_01_rise_mile_action_avbb_CG10030

अवैध धान संग्रहण, परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
अब तक दर्ज 58 प्रकरणों में 16637.28 क्विंटल धान और 10 वाहन जप्त,

एंकर-
जांजगीर चांपा जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। पहले अवैध धान परिवहन व भंडारण करने वाले दुकानों पर कार्रवाई की जा रही थी ,लेकिन अचानक पिछले 2 दिनों से जिले के राइस मिलों पर छापामार कार्रवाई की गई । आप इस विजुअल में देख सकते हैं कि किस तरीके से महामाया राइस मिल से निकल रहा धान लोडेड ट्रक को वापस बैक किया गया और फिर एसडीएम के नेत‌‌‌‌त्व में अमला पूरे राइस मिल की जांच की। इस तरीके से जिला प्रशासन का अलग-अलग अमला पूरे जिले में राइस मिलों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर रही है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में अब तक अवैध रूप से धान के भंडारण और परिवहन के 58 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में अब तक 16,637.28 क्विंटल धान और 10 वाहन जप्त किए जा चुके हैं।
गुरुवार को धान खरीदी सतर्कता दलों द्वारा 5 प्रकरण बनाए गए। जिसमें कुल 4,759 क्विंटल धान जप्त किए।
आज अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम की टीम अकलतरा के तरौद स्थित गायत्री राइस प्रोडक्ट मील में दस्तावेजों के अभाव में मंडी अधिनियम के तहत 1032 क्विंटल धान जप्त करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई तहसीलदार अकलतरा, खाद्य,मंडी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पामगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत में भी विभिन्न किराने की दुकानों में संयुक्त टीम द्वारा जांच और अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई की गई। Body:,,,,,Conclusion:,,,,,
Last Updated : Nov 22, 2019, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.