जांजगीर-चांपा: पामगढ़ थाना के किराना व्यवसायी से रास्ता रोकर मारपीट और नकद समेत सामान लूटने के मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस दो नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
8 जुलाई की रात को सारंगढ़ का रहने वाला एक व्यापारी अपनी गाड़ी से बिलासपुर से वापस आ रहे थे. तभी पामगढ़ में 5 अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी की गाड़ी को रोड पर धूल उड़ा रहे हो कहकर रोक लिया. इसके बाद थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर एक बार फिर से गाड़ी रुकवा कर ड्राईवर परमेश्वर दास, व्यवसायी मानू अग्रवाल, लेबर अरूण सिदार को उतार कर उनके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपियों ने मानू अग्रवाल की जेब में रखे 3 हजार 200 रुपये, किराना सामान खरीदी का बिल और नकदी से भरा बैग लूटकर पामगढ़ की ओर भाग निकले थे.
दुर्ग : 71 लाख रुपये की लूट का सरगना भिलाई से गिरफ्तार
खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
मानू अग्रवाल ने घटना की सूचना पामगढ़ थाना में दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चंडीपारा गांव का सलमान खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 जुलाई को लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
जब्त किया गया लूट का सामान
पुलिस ने संदेह के आधार पर सलमान खान और 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. आरोपियों से पुलिस ने लूटी गई राशि 55 हजार 500 नकद और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया है. मामले में दो आरोपियों की तलाश जारी है.