जांजगीर चांपा: बिर्रा पुलिस ने सास की हत्या में फरार आरोपी को जम्मू (Accused son-in-law arrested from Jammu) से गिरफ्तार किया है. आरोपी से धारदार हथियार और एक लाख 30 हजार रुपए के सोना चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये है पूरा मामला ?
आरोपी दामाद राम नारायण कुम्हार ने अपने सहयोगी कमलेश केवट के साथ मिलकर 17 जून को कसडोल में अपनी सास के घर देर रात पहुंचा. इस दौरान सास पर हमला कर उसे घायल किया और घर में रखे जेवर की चोरी की. इतना ही नहीं अपनी घायल सास को बाइक के बीच बिठाया और बिर्रा थाना क्षेत्र में हसदेव नदी में फेंक दिया. बिर्रा पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी.
26 जून को ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना बिर्रा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कमलेश कुमार केवट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मुख्य आरोपी की तलाश जारी रखी. मुखबिर से आरोपी का लोकेशन जम्मू कश्मीर के रामगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने जम्मू कश्मीर (Accused of killing mother in law arrested from Jammu) से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.